 
                  Bareilly News: नोएडा से नौकरी की तलाश में आई युवती के साथ बेरहमी
Bareilly News Update
Bareilly News: बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात एक शर्मनाक घटना सामने आई है. नोएडा में नौकरी की तलाश में आई एक 22 वर्षीय नेपाली युवती को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीटा, अपमानित किया और उसे एक पोल से बांधकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
अफवाह और दबंगों का आतंक
घटना उस समय हुई जब युवती छत पर मोबाइल पर बात कर रही थी. अचानक अफवाह फैली कि कोई चोर छतों से होकर भाग रहा है. इस अफवाह के चलते नीचे मौजूद भीड़ ने युवती को चोर समझ लिया. डर के मारे छत से कूदकर नीचे आई युवती को भीड़ ने घेर लिया और उसकी चोटी पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

“मैं चोर नहीं हूं, पहले पुलिस बुलाओ”
युवती बार-बार चिल्लाकर कहती रही कि वह चोर नहीं है और पुलिस को बुलाने की गुहार लगाती रही, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. भीड़ ने उसे सड़क पर घसीटा, अपमानित किया और पोल से बांधकर मारपीट की. इस दौरान किसी ने इस क्रूर घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

Bareilly Police की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों 18 वर्षीय गौरव सक्सेना, 22 वर्षीय शिवम सक्सेना, 24 वर्षीय अमन सक्सेना और 19 वर्षीय अरुण सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. चारों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पीड़िता की स्थिति और कानूनी कार्रवाई
घायल युवती को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. ये घटना समाज में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा और अफवाहों के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और त्वरित कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है.

 
         
         
        