 
                  Bareilly News: बरेली को CM योगी की बंपर सौगात
Bareilly News: तेज़ बारिश और भीगती सड़कों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंचे और ज़िले को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. आसमान से लगातार गिरती बूंदों के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. हजारों की संख्या में लोग छाता और बरसाती लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े.
बरेली का विकास भी अब थमने वाला नहीं

मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में नई सड़कों के निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, पेयजल आपूर्ति योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी नई परियोजनाओं की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट कहा, “बारिश रुकने वाली नहीं, लेकिन बरेली का विकास भी अब थमने वाला नहीं है.”
विकास की मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लें और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बनें.
योगी-योगी से गूंजा मैदान

बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने ‘योगी-योगी’ के नारों और तालियों के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. स्थानीय नागरिकों का कहना था कि ये पहला मौका है जब इतनी भीषण बारिश में भी कोई आयोजन इतनी भव्यता के साथ संपन्न हुआ है.
युवाओं को टेबलेट बांटे गए
CM Yogi के हाथों दी गईं विकास योजनाओं से शहरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई. खासतौर पर युवाओं में मुख्यमंत्री की ओर से वितरित किए गए टेबलेट को लेकर विशेष खुशी देखी गई. छात्र-छात्राएं मंच के पास पहुंचकर सीएम योगी का धन्यवाद करते नजर आए.
बरेलीवासियों के लिए ये दौरा केवल एक सरकारी यात्रा नहीं, बल्कि विकास के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री का ये संकल्प कि कोई भी मौसम विकास की राह में बाधा नहीं बन सकता, लोगों के दिलों को छू गया. ये दौरा लंबे समय तक बरेली के लोगों की यादों में बसा रहेगा.

 
         
         
        