
Bareilly News: बरेली नगर निगम ने मजदूर का दम घोंट दिया !
Bareilly News: देश का कोई भी हिस्सा हो, हर जगह सरकारी विभागों या फिर सरकारी विभागों से किसी भी रुप से जुड़े हुए कुछ एक कर्मचारियों को जनता का एक बड़ा वर्ग संदेह की नज़र से देखता है. और इस संदेह के अलग-अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन इस संदेह की सबसे बड़ी वजह ज्यादातर मामलों में लापरवाही के तौर पर ही सामने आती है. कुछ ऐसा ही बरेली (Bareilly) में घट गया है. जिसने बरेली नगर निगम की कार्यशैली पर ऐसा सवालिया निशान खड़ा कर दिया जिसका जवाब शायद ही बरेली नगर निगम के पास कभी होगा.
बरेली नगर निगम का बड़ा कांड
बरेली (Bareilly) में नगर निगम के कर्मचारियों की गलती ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया है. बरेली नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की इंतहा आप इसी बात से समझ सकते हैं कि बरेली नगर निगम ने कीचड़ से भरी ट्रॉली एक इंसान के ऊपर ही पलट डाली है.
क्या है पूरा मामला ?
ख़बर है कि बरेली नगर निगम के बड़े कांड से जुड़ी ये पूरी घटना Bareilly के बारादरी क्षेत्र के सतीपुर इलाके से संबंधित है. जहां पर इलाके के एक गंदे नाले की साफ-सफाई का काम बहुत ज़ोर-शोर के साथ चल रहा था. ऐसे में बरेली नगर निगम से जुड़े कर्मचारियों ने नाले से निकली कीचड़ और गंदगी को पहले एक ट्रॉली में जमा किया. और फिर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे पूरी की पूरी ट्रॉली को पलट कर खाली कर दिया गया. लेकिन इस दौरान इस काम से जुड़े हुए किसी भी शख्स ने इस बात की ज़हमत नहीं उठाई की जहां पर ट्रॉली को पलटा जा रहा है वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद है या फि नहीं ? और पूरी की पूरी ट्रॉली पलट दी गई. इस दौरान ट्रॉली से पलटा गया कीचड़ वहां मौके पर सो रहे सुनील कुमार नाम के शख्स के ऊपर गिर गया,जिसके कारण उसका दम घुट गया.
सुनील को अस्पताल ले जाया गया
आस-पास मौजूद लोगों को जैसी ही घटना की भनक लगी, तुरंत सुनील को वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी, सुनील कुमार की जान जा चुकी थी.

सुनील थककर पेड़ के नीचे सोया था
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुनील कुमार की उम्र करीब 45 साल थी. सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपनी मजदूरी जुटाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. घटना वाले दिन रोज की तरह ही दोपहर के वक्त सुनील कुमार आराम करने के लिए सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे लेट गए, इस दौरान सुनील कुमार को नींद आ गई, तभी वहां पर बरेली नगर निगम की ट्रॉली आती है और संबंधित कर्मचारी बिना कुछ देखे ही पेड़ के नीचे कीचड़ भरी ट्रॉली को पलटना शुरु कर देते हैं, जिसमें दबकर सुनील कुमार की मौत हो जाती है. घटना की सूचना मिलते ही सुनील के घर पर मातम पसर जाता है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
ख़बर है कि लापरवाही का ये पूरा मामला Bareilly के नगर निगम के संज्ञान में आ चुका है, घटना से संबंधित सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.