 
                  Bareilly Animal Cruelty: चोरी का शक, हकीकत ने उड़ाए होश
बरेली शहर में एक ऐसी घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है – जो मानवता को शर्मसार करती है। बारादरी थाना क्षेत्र के कांकरटोला इलाके में सोमवार देर रात एक युवक को चोर समझकर भीड़ ने न केवल पकड़ा, बल्कि उसे रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। हैरानी की बात यह है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो मूकदर्शक बनी रही। लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो मामला चोरी से भी ज्यादा घिनौना निकला। युवक चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि जानवरों के साथ कुकर्म करने आया था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की निष्क्रियता और भीड़ की बर्बरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Bareilly Mob Violence: भीड़ पीटती रही, पुलिस देखती रही
घटना कांकरटोला इलाके की काली मस्जिद के पास की है, जहां देर रात एक संदिग्ध युवक को घूमते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। चोर समझकर उसे दौड़ाया गया, और वह भागता हुआ हजियापुर से गोसाई गोटिया पहुंचा। वहां भटियारों वाली मस्जिद के पास भीड़ ने उसे दबोच लिया। सूचना पर डायल 112 और चीता मोबाइल की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने युवक को रस्सियों से बांधकर खंभे से लटका दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। पूछताछ में पता चला कि युवक चोरी के लिए नहीं, बल्कि जानवरों के साथ अश्लील हरकत करने आया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को पहले भी ऐसी घिनौनी हरकत करते देखा गया था, और उसकी करतूतें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं।
Bareilly Mob Violence: पुलिस की कार्रवाई – कागजी खानापूरी या सख्ती?
Bareilly Mob Violence: भीड़ का कानून: कहां जा रहा है समाज?
Bareilly Mob Violence and Animal Cruelty: 5 सवाल जो जवाब मांगते हैं-
- पुलिस की निष्क्रियता: पुलिस की मौजूदगी में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा गया, फिर भी कोई हस्तक्षेप क्यों नहीं हुआ?
- युवक की मानसिक स्थिति: क्या युवक की घिनौनी हरकतें उसकी मानसिक बीमारी का नतीजा हैं? क्या उसका कोई मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया गया?
- पशु क्रूरता का मुकदमा: क्या केवल पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई पर्याप्त है, या इस मामले में और सख्त धाराएं जोड़ी जानी चाहिए?
- भीड़ की हिंसा: क्या भीड़ की इस बर्बरता के लिए कोई कार्रवाई होगी, या यह जंगलराज यूं ही चलता रहेगा?
- सीसीटीवी फुटेज: जब युवक की हरकतें पहले भी सीसीटीवी में कैद हुई थीं, तो पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: अंकुर चौधरी
लोकेशन: बरेली, यूपी
#Bareilly #Thief #Animalcruelty #Baradari #Viralvideo #Kankartola

 
         
         
         
        