Barat Theft -बिजनौर
Barat Theft: बारात में नोटों की बरसात, पीछे से जेब पर हाथ — सारा खेल भूरा जेबकतरे का!
Barat Theft: बारात में ठाठ,“जेब की वाट लग गई!”
बिजनौर में Barat Theft की ये घटना पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी, मगर सुंदर नाम का युवक अब तक रो रहा होगा। अमरोहा के पट्टी खादर गांव का सुंदर अपने दोस्त की बारात में नोट लुटाने पहुंचा था — लेकिन खुद लुट गया।
Barat Theft: फोटो सेशन में नोट, जेब में घोट!
बारात फरीदपुर मान पमडावली से कोहिनूर वैंकट हाल तक धूमधाम से पहुंची। दूल्हे का भाई अभिषेक और सुंदर ने पचास हजार के पांच-पांच सौ के नोट दूल्हे पर उड़ाए। फोटो खिंचाई, ठाठ दिखाए। लेकिन किसे पता था Barat Theft का प्लॉट वहीं लिखा जा रहा था।
Barat Theft: भीड़ में भूरे ने काटी जेब!
नाचते-गाते सुंदर ने पचास हजार की गड्डी अपनी जींस की जेब में ठूंस दी और फिर वही गलती — भीड़ में आंखें बंद कर दीं। खासोवाला कस्साबान बिजनौर का शातिर जेबकतरा भूरे ने मौका देखा और गड्डी लेकर चंपत! सुंदर को पता चला तो उसका कलेजा भी खाली जेब के साथ गायब हो गया।
दूल्हे के नोट, जेबकतरे की चांदी!
अब सोचिए, दूल्हे पर उड़ाए गए नोट कितने ‘लकी’ थे — दूल्हा तो शादी कर घर बसा लेगा, लेकिन जेबकतरा भूरे उन नोटों से कबाड़ी में ही सही, अपनी बारात जरूर सजाएगा! सुंदर को अब दोस्त ताना मार रहे हैं — ‘भाई! नोट उड़ाए थे या जेब कटवाने की फीस भरी थी?’ Barat Theft की ये स्क्रिप्ट कोई फिल्म वाला भी ना लिख पाता।
बाराती बने, शिकार बन गए!
ऐसा नहीं कि बारात में लोग गरीब थे — लेकिन Barat Theft ने साबित कर दिया कि शादी-ब्याह में भी जरा सी लापरवाही, और जेब कतरे का दिन बन जाता है। बारात में बैंड-बाजा, नाच-गाना, फोटो खिंचाई — सब बढ़िया, लेकिन सुंदर जैसे हीरो को कौन समझाए कि नोट उड़ा कर जेब में रखना मतलब भूरे जैसे जेबकतरे को दावत देना!
Barat Theft: अब पुलिस करेगी भूरे की बारात!
पुलिस भूरे की तलाश में जुटी है, अब देखना है Barat Theft का ये मास्टरमाइंड कब सलाखों के पीछे जाता है। सुंदर को तो अब अपनी जेब देख-देखकर आंसू बहाने हैं, और दोस्त उसे बारात में बुलाने से पहले दूल्हे को ही सावधान करेंगे — कहीं फिर से Barat Theft ना हो जाए! अगली बार बारात में नोट उड़ाओ या ना उड़ाओ, जेब का ताला जरूर लगवाना — यही है असली सबक!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#BaratTheft #BaratChori #BijnorNews #BaratPickpocket #AmrohaTheft #जेबकतरा #बारातचोरी
