Banke Bihari Temple Corridor Protest थमा
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद Banke Bihari Temple Corridor Protest थमा… लेकिन यमुना में डूबा ‘कॉरिडोर का राक्षस’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से थमा Banke Bihari Temple Corridor Protest
मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पर चल रहा Banke Bihari Temple Corridor Protest सोमवार को 75वें दिन थम गया, लेकिन अंदाज़ ऐसा कि जैसे रावण दहन हो। गोस्वामी समाज और स्थानीय व्यापारी समाज की महिलाओं ने मंदिर के नंबर-1 गेट पर ठाकुर जी के भजन गाते हुए, काले रंग से लिखे “कॉरिडोर और न्यास” नाम वाले मिट्टी के मटके को यमुना में प्रवाहित कर दिया। संदेश साफ था—”राक्षस रूपी कॉरिडोर” अब लौटकर यहां न आए।
यमुना मईया को सौंपा Banke Bihari Temple Corridor Protest

नीलम गोस्वामी का कहना था, “75 दिन तक हम इस राक्षस रूपी कॉरिडोर के खिलाफ लड़ते रहे। सरकार ने इसे हम पर थोपने की कोशिश की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी और जांच कमेटी बना दी। इसलिए विरोध को कुछ दिन के लिए स्थगित कर रहे हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो फिर वही डमरू बजेगा और आंदोलन वापस शुरू होगा।”

शिवानी गोस्वामी ने भी अपनी तल्ख़ ज़ुबान में कहा, “हमने मटका यमुना में बहा दिया ताकि ये राक्षस फिर कभी यहां न लौटे। अब जिम्मेदारी यमुना मईया की है, वही इसे ठिकाने लगाएंगी।”
निधिवन में मिली Banke Bihari Temple Corridor Protest को विराम की प्रेरणा
मनीषा गोस्वामी ने बताया, “कॉरिडोर और न्यास को यमुना मईया के हवाले कर, हम निधिवन में स्वामी हरिदास जी के चरणों में सिर झुकाएंगे, ताकि आगे कोई परेशानी न आए। अगर आई, तो हम फिर से अपनी कुंज गलियों और ठाकुर जी की रक्षा में डट जाएंगे।”
राधा गोस्वामी ने कहा, “थोड़ी राहत मिली है, इसलिए विरोध रुका है। हाई कोर्ट में इस केस को चैलेंज करेंगे। हमारी सरकार राधा रानी हैं और हमें यकीन है कि जीत हमारी होगी।”
हाई कोर्ट की राह में Banke Bihari Temple Corridor Protest

श्यामा गोस्वामी ने खुलकर कहा, “हमारे ठाकुर जी और राधा रानी ने हमें ताकत दी, जिससे हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रख सके। वहां सुनवाई होना ही बड़ी बात है। अब अगला पड़ाव हाई कोर्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने जो जांच कमेटी बनाई है, वह देखेगी कि मंदिर की व्यवस्था कैसे संभाली जाए। लेकिन विरोध को फिलहाल विराम देकर, हमने सब कुछ यमुना मईया के हवाले कर दिया है।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariTemple #MathuraNews #CorridorProtest #Vrindavan #SupremeCourtStay #YamunaVisarjan #NyasVirodh #BankeBihariMandir #GoswamiSamaj #KhabrilalDigital
