 
                  कान्हा जी की नगरी में रक्षा बंधन उत्सव की धूम… बहनों ने ठाकुर बांके बिहारी जी को भाई मानकर बांधी राखी. डाक-कोरियर से भी आई राखियां ठाकुर जी को बांधी गईं.
संवाददाता : अमित शर्मा, मथुरा
Mathura : आज 9 अगस्त है और देशभर में Raksha Bandhan के पावन पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी तरह कान्हा की नगरी वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में भी बड़े धूम-धाम के साथ राखी का त्योहार मनाया गया… देश भर से आईं बहनों ने अपने प्रिय भाई के रूप में ठाकुर बांके बिहारी जी को राखी बांधकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा और स्नेह व्यक्त किया. मंदिर में सुबह से ही बहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिन्होंने भगवान को राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया. कई बहनों ने डाक और कोरियर के माध्यम से राखियां भेजीं जिन्हें मंदिर के गोस्वामियों ने ठाकुर जी को समर्पित किया. यह उत्सव भाई-बहन के प्रेम के साथ-साथ भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम बन गया.
बहनों ने लिया रक्षा का वचन

वृंदावन के Shri Banke Bihari Temple में रक्षा बंधन का पर्व भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में बहनों की भीड़ जमा हो गई, जो ठाकुर बिहारी जी को अपने भाई के रूप में राखी बांधने पहुंची थीं. मंदिर के चबूतरे पर बैठीं बहनों ने भगवान की आरती उतारी और रंग-बिरंगी राखियां उनके चरणों में अर्पित कीं. कई बहनों ने माथे पर टीका लगाकर और मिठाई भेंटकर ठाकुर जी से अपनी रक्षा का वचन मांगा. एक भक्त ने कहा, “हम ठाकुर जी को अपने भाई मानते हैं. वे हर मुसीबत में हमारी रक्षा करते हैं. राखी बांधकर हम उनसे अपने परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना करते हैं”. मंदिर में मौजूद दूसरी बहन ने बताया, “मैं हर साल बांके बिहारी जी को राखी बांधने आती हूं. वे मेरे लिए भगवान भी हैं और भाई भी. उनकी कृपा से मेरी हर मनोकामना पूरी होती है”.
भक्ति और उत्साह का माहौल

शनिवार सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल था… भजन और कीर्तन के बीच बहनों ने ठाकुर जी के दर्शन किए और राखी बांधी. मंदिर को रंग-बिरंगी राखियों, फूलों और मिठाइयों से सजाया गया था. गोस्वामियों ने राखी बांधने की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया ताकि सभी भक्तों को सुविधा हो. मंदिर में सखी परंपरा के तहत कई महिलाएं भगवान को सखी के रूप में भी देखती हैं लेकिन रक्षा बंधन पर उन्हें भाई के रूप में पूजने की परंपरा विशेष रूप से लोकप्रिय है.

 
         
         
        