 
                                                      
                                                Banke Bihari Mandir Corridor
दाऊजी मंदिर में Banke Bihari Mandir Corridor विरोध की एंट्री
मथुरा की राजनीति अब परिक्रमा नहीं, परिक्रांति की ओर बढ़ चली है। Banke Bihari Mandir Corridor के नाम पर सरकार जो मज़ार जैसी योजनाएं गढ़ रही थी, अब वही योजना ब्रज के भक्तों को बख्शती नहीं दिख रही। बलदेव के दाऊजी मंदिर में जब गोस्वामी समाज के सेवायत पहुंचे, तो स्वागत ऐसे हुआ जैसे कोई औरंगज़ेब विरोधी मोर्चा अयोध्या से लौटा हो। माला नहीं, अब मोल पड़ने लगे हैं नारों के – “कॉरिडोर हाय हाय, अध्यादेश हाय हाय, हेमा मालिनी हाय हाय।”
ठाकुर जी के चरणों में ध्वजा नहीं चढ़ी, बलिदान की घोषणा चढ़ी – “दाऊजी महाराज, अब रक्षा करो – तुम्हारे ही घर में सेंध लगाई जा रही है!”
Banke Bihari Mandir Corridor का विरोध: सेवायतों की हुंकार
सेवायतों ने सरकार को ऐसे घेरा, जैसे भक्त गोवर्धन परिक्रमा में मन की गांठें खोलते हैं। घोषणाएं नहीं, गरजें बरसी – “हम बिहारी जी मंदिर के सेवायतों के साथ हैं, और इस औरंगज़ेब ब्रांड योजना – Banke Bihari Mandir Corridor और न्यास – का अंतिम सांस तक विरोध करेंगे।”
नारा कुछ यूं चला – “कॉरिडोर बहाना है, मंदिर का खजाना खाना है।” बलदेव से उठा शंखनाद वृंदावन की गलियों तक गूंजा – और सत्ता के गलियारों में झनझनाहट पैदा कर दी।
Banke Bihari Mandir Corridor को बताया सनातन पर हमला
मंदिर सेवायत और एडवोकेट प्रदीप पांडेय ने सरकार की छाती पर शब्दों के गोले दागे – “ये सरकार ठाकुर जी की नहीं, खजाने की भक्त है। मंदिर चाहिए नहीं, मंदिर की आमदनी चाहिए।” व्यंग्य की चाशनी में लिपटी बात और चेतावनी – “कॉरिडोर नहीं रोका तो 2027 में ब्राह्मण ऐसा प्रसाद चढ़ाएगा कि सत्ता की थाली खटखटा उठेगी।”
उन्होंने सरकार को सलाह दी – “जमुना की सफाई करो, कुंज गलियों को सवारो, दर्शन व्यवस्था सुधारो – पर मंदिर को मॉल मत बनाओ।”
वोट हिंदुत्व के नाम पर, काम औरंगज़ेब के नाम पर?
सेवायत पुष्पेंद्र पांडेय का तंज ऐसा था जो सीधे चुनावी चूल्हे तक पहुंचा – “हमने समझा था ये सरकार भगवा है, पर निकली पोस्टर में भगवा और नीति में सपा-बसपा का मिक्सचर। सबसे बड़ी ‘सेक्युलर’ सरकार बनकर उभरी है ये!”
सभा में उपस्थित सेवायत – एडवोकेट सोनू पांडेय, बलदेव पांडेय, काका गुरु, मनु पुजारी, जतिन पांडेय, केशव देव शास्त्री, राहुल पांडेय, एडवोकेट चिराग पांडेय – सब एक स्वर में बोले – “अब ब्रज को हल्के में मत लेना।”
अब केवल वृंदावन नहीं, बलदेव भी बोलेगा – हटाओ Banke Bihari Mandir Corridor
यह आंदोलन अब सिर पर साफा और हाथ में पताका लेकर चल पड़ा है। वृंदावन अब अकेला नहीं, बलदेव भी उसी सुर में बोल रहा है। Banke Bihari Mandir Corridor को हटाने की हुंकार अब ब्रजमंडल के हर कोने में फैल रही है।

संदेश साफ है – अगर सरकार ने मंदिरों पर व्यापारिक कब्जे का सपना नहीं छोड़ा, तो ब्रजभूमि उसे सत्ता से ऐसे विसर्जित करेगी, जैसे गोवर्धन पूजा में अन्नकूट के बाद बचा हुआ भोग।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariMandir #VrindavanCorridor #DaujiTempleProtest #BrajRevolt #HemaMalini #SanatanSamarthan #TemplePolitics #YogiGovt

 
         
         
         
        