CorridorRow-वृदंवान कॉरिडोर को लेकर बखेड़ा!
🧨 तीर्थनगरी में फिर से फूटा CorridorRow का बम!
लोकेशन-मथुरा। रिपोर्टर-अमित शर्मा
बांके बिहारी मंदिर परिसर में पिछले कुछ महीनों से चल रही CorridorRow की तपिश अब असहनीय होती जा रही है। बुधवार को प्रशासन की ओर से बुलाए गए संवाद के मंच पर तो अधिकारी बोलते रहे, लेकिन दूसरी ओर तीर्थ पुरोहितों का जुलूस सरकार की नीयत पर उंगली उठाता रहा।
🧱 “अध्यादेश की आरती नहीं, जवाब चाहिए!” – व्यापारियों का फटकारनामा
ढाई घंटे चली इस हाई-वोल्टेज बैठक में CorridorRow पर पसीना बहाते अधिकारी खूब समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन व्यापारी बोले – “हमने हादसा भी देखा है, और सरकार की भाषा भी। विकास के नाम पर विस्थापन की स्क्रिप्ट हम नहीं पढ़ेंगे!”

गोस्वामियों ने भी सधी जुबान में चुभती बात कही – “ये मंदिर कोई सरकारी भूखंड नहीं, ठाकुर श्री बांके बिहारी के वंशजों का है। ये अध्यादेश, हमारी आस्था पर चोट है।”
🧑⚖️ प्रशासन का पवित्र प्रवचन Vs. पुरोहितों का गरजता घोष
CorridorRow को ठंडा करने पहुंचे ADG अनुपमा कुलश्रेष्ठ, कमिश्नर शैलेन्द्र सिंह और DIG शैलेश पांडे ने पसीना बहाया कि “देखिए, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है, सुविधाएं जरूरी हैं!” लेकिन गोस्वामी बोले, “1939 के सुप्रीम कोर्ट आदेश को भी मत भूलिए!”
एक तरफ मीटिंग चल रही थी, दूसरी ओर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का गुस्से से भरा मार्च – पोस्टरों, नारों और तिरछी निगाहों के साथ मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच गया।
🌸 “अथ सेवा गोस्वामी कथा” – पुष्पवर्षा और प्रदर्शन का नया अध्याय
CorridorRow के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने जो किया, वो किसी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगा। हाथ में पोस्टर, होठों पर नारे और मन में आग – जब मंदिर के द्वार पहुंचे तो पुजारियों ने उन पर फूल बरसाए!

महेश पाठक ने चुटीली चेतावनी दी – “अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो ये मुद्दा हर तीर्थ तक पहुंचेगा। रामेश्वरम से अमरनाथ तक गूंजेगा ये सवाल!”
📌 CorridorRow: विकास बनाम विश्वास की लड़ाई
यह अब सिर्फ एक कॉरिडोर या अध्यादेश की बहस नहीं रही। यह लड़ाई है विकास बनाम विश्वास की। CorridorRow एक ऐसा मुद्दा बन चुका है जिसने मथुरा की शांत गलियों में सियासी और धार्मिक भूकंप ला दिया है।
🚨 आखिरी लाइन में चुटकी!
सरकार को चाहिए कॉरिडोर, जनता को चाहिए भरोसा – लेकिन भरोसा तब कैसे हो जब CorridorRow के नाम पर मंदिर की आत्मा को सरकारी नोटिफिकेशन में समेटने की कोशिश हो रही हो?
#CorridorRow #BankeBihariMandir #MathuraNews #ReligiousProtest #TempleRights #UPPolitics #GoswamiVoice #PurahitProtest
