Banke Bihari Corridor Row

Banke Bihari Corridor Row: “कुंज गलियां मिटेंगी तो बिहारी जी कहां रहेंगे?” – वृंदावन में उबाल – एक्टर Ravi Pandey भी उतरे विरोध में

Banke Bihari Corridor Row: वृंदावन में बारिश के बीच गुस्से की आग!

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास गठन के अध्यादेश के खिलाफ विरोध का सिलसिला 55वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार (22 जुलाई) को मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थानीय महिलाओं ने बारिश के बीच कुंज बिहारी श्री हरिदास और श्री चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। इस दौरान अभिनेता रवि पांडे भी प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कॉरिडोर को यमुना किनारे बनाया जाए ताकि वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियों को बचाया जा सके।

Banke Bihari Corridor के विरोध में महिलाएं एकजुट

मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर महिलाएं तख्तियां लेकर एकत्र हुईं और नारेबाजी की। उन्होंने “कॉरिडोर बने जमुनापार” जैसे नारे लगाए। बारिश की परवाह न करते हुए महिलाओं ने कुंज बिहारी श्री हरिदास और श्री चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन में शामिल ज्योति उर्फ इन्दुलेखा ने कहा कि उन्होंने एकादशी पर कॉरिडोर के विरोध में निर्जला व्रत रखा।

ज्योति ने भावुक होकर कहा – “हम सब कुछ छोड़कर बिहारी जी के लिए आए हैं। अगर ब्रज की महिलाओं और बिहारी जी के लिए नहीं बोलेंगे, तो फिर क्यों आए हैं?”

Banke Bihari Corridor “कॉरिडोर बने, लेकिन यमुना किनारे”

प्रदर्शन में शामिल हुए अभिनेता रवि पांडे ने वृंदावन को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा – “वृंदावन की कुंज गलियां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रतीक हैं। अगर कॉरिडोर बनने से ये गलियां नष्ट हो गईं, तो वृंदावन की आत्मा खत्म हो जाएगी।” रवि पांडे ने सरकार से अपील की कि कॉरिडोर को यमुना किनारे बनाया जाए ताकि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को नुकसान न पहुंचे।

Banke Bihari Corridor Row

Banke Bihari Corridor कुंज गलियां मिटेंगी तो वृंदावन की आत्मा कहां बचेगी?
गोस्वामी समाज और स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉरिडोर के निर्माण से वृंदावन की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को खतरा है। उनका मानना है कि कुंज गलियां – जो द्वापर युग से वृंदावन की पहचान हैं – नष्ट हो जाएंगी। साथ ही करीब 275 परिवार और 200 दुकानदार प्रभावित होंगे – जिनके लिए सरकार ने रुक्मिणी विहार और सुनरख बांगर में पुनर्वास की योजना बनाई है। लेकिन स्थानीय लोग इस योजना से संतुष्ट नहीं हैं और इसे अपनी आजीविका और परंपराओं पर हमला मान रहे हैं।
Vrindavan Corridor पर यूपी सरकार का पक्ष
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि कॉरिडोर का उद्देश्य मंदिर में बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना है। करीब 5.5 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस कॉरिडोर में तीन प्रवेश मार्ग, पार्किंग, और आधुनिक सुविधाएं होंगी। सरकार का दावा है कि इससे मंदिर में दर्शन आसान और सुरक्षित होंगे। हालांकि – गोस्वामी समाज इसे मंदिर की निजी संपत्ति और परंपराओं में हस्तक्षेप मानता है।

Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा-वृंदावन, यूपी

#BankeBihariCorridor #Vrindavan #VrindavanCorridor #GoswamiSamaj #KunjGalliyanProtest #RaviPandey #बांकेबिहारीकॉरिडोर #वृंदावन 

More From Author

Kanwar Yatra Closing Prepration.

Kanwar Yatra Closing Prepration. कांवड़ यात्रा समापन के लिए सहारनपुर पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी. SSP बोले ‘शांतिपूर्ण और व्यवस्थित जलाभिषेक कराया जाएगा’

Saharanpur Gold Kalash Jalabhishek.

Saharanpur Gold Kalash Jalabhishek. 35 सालों तक बंद रहे गोटेश्वर महादेव मंदिर में सोने के कलश से होगा जलाभिषेक. सावन शिवरात्रि के लिए मंदिर समिति ने की खास तैयारियां

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP