Banke Bihari Corridor Protest सिर्फ एक कॉरिडोर का विरोध नहीं, ये वृंदावन की आत्मा की लड़ाई है। तुलसी पूजन से भक्तों ने ठाकुर जी को साक्षी मानकर साफ कर दिया — सरकार चाहे अध्यादेश लाए या ट्रस्ट बनाए, बांके बिहारी सरकार के बहीखाते में कैद नहीं होंगे।
Banke Bihari Corridor Protest: तुलसी पूजन से सरकार के ट्रस्ट अध्यादेश का विरोध
Banke Bihari Corridor Protest: तुलसी बनी विरोध की ढाल
वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर विवाद ने मंगलवार को एक नया मोड़ ले लिया। Banke Bihari Corridor Protest के 41वें दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर तुलसी पूजन कर गोस्वामी समाज ने सरकार को सीधी चुनौती दी। महिलाओं ने मंत्रों के साथ तुलसी दल चढ़ाए, ताकि ठाकुर जी सरकार के ‘कॉरिडोर अध्यादेश’ को जड़ से उखाड़ फेंकें।
Tulsi Pooja Protest: गोस्वामी समाज का अध्यादेश को खुला ठेंगा

सरकार ने जो Banke Bihari Trust Formation Ordinance जारी किया है, वो गोस्वामी समाज को गले नहीं उतर रहा। नीलम गोस्वामी कहती हैं, “सरकार बांके बिहारी मंदिर को कॉरिडोर की शक्ल में सरकारी हथकड़ी पहनाना चाहती है। लेकिन तुलसी के पूजन से ठाकुर जी की कृपा से ये अध्यादेश उसी तरह गिरेगा जैसे मथुरा में कंस का सिंहासन गिरा था।”
महिलाओं ने साफ कर दिया — जब तक Vrindavan Corridor Protest सफल नहीं होता, तब तक तुलसी पूजन जैसे विरोध हर रोज मंदिर के द्वार पर होंगे।
Banke Bihari Trust Formation: श्रद्धा का सिंघासन, सरकार की साजिश
पूजा गोस्वामी बताती हैं कि Banke Bihari Trust Formation दरअसल सरकार का नया ‘चाणक्य प्लान’ है। मंदिर की संपत्ति और श्रद्धा को दान में हड़पने की चाल। “हम बांके बिहारी को सरकारी दफ्तर नहीं बनने देंगे। तुलसी पूजन हमारा शस्त्र है और ठाकुर जी का आशीर्वाद हमारी ढाल!”
व्यापारी भी इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। आस-पास के दुकानदार कहते हैं — सरकार को Banke Bihari Corridor Protest में वृंदावन की जनता की ताकत दिखानी ही होगी।
Tulsi Pooja Protest: ब्रज की आस्था पर अध्यादेश नहीं चलेगा

गोस्वामी समाज का कहना है कि बांके बिहारी सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का किला है। तुलसी पूजन के जरिए ठाकुर जी से यही गुहार लगाई जा रही है कि ये अध्यादेश ब्रज की सीमा लांघ न पाए।
महिलाओं का कहना है कि जैसे तुलसी राक्षसों को दूर रखती हैं, वैसे ही ये सरकार की ‘कॉरिडोर साजिश’ को मथुरा की सीमा से बाहर फेंक देंगी।
Banke Bihari Corridor Protest: ‘कॉरिडोर का राक्षस’ अब जनता से टकराएगा
41 दिन से Banke Bihari Corridor Protest में जुटे गोस्वामी और व्यापारी परिवार अब इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाने की तैयारी में हैं। तुलसी पूजन के साथ-साथ अब वृंदावन से लेकर लखनऊ तक ‘श्रद्धा यात्रा’ निकाली जाएगी।
लोगों का कहना है कि अगर सरकार नहीं मानी तो बांके बिहारी मंदिर को ‘ट्रस्ट के जाल’ से आज़ाद कराने के लिए सड़क पर उतरने से भी गुरेज़ नहीं होगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
https://www.khabrilal.digital/mudiya-purnima-mela-govardhan-parikrama-2024/
