Banke Bihari Corridor Protest-समाज गायन
Banke Bihari Corridor Protest: समाज गायन से बांके बिहारी को मनाने उतरीं ब्रज की बहुएं
Banke Bihari Corridor Protest: कॉरिडोर विरोध में समाज गायन का हथियार
बृजधाम वृंदावन में Banke Bihari Corridor Protest अब सिर्फ नारों तक सीमित नहीं है। जब प्रशासन ने गुहार नहीं सुनी तो बांके बिहारी के चरणों में गुहार लग गई। विरोध कर रही महिलाओं ने शनिवार को बांके बिहारी मंदिर के मुख्य द्वार पर समाज गायन कर भगवान को ही अपने पाले में खड़ा करने की ठान ली। इसके लिए कॉरिडोर के विरोध में स्वामी हरिदास जी की पदावली की गूंज सुनाई दी, ताकि प्रिया प्रियतम यानी राधा कृष्ण मुरलीधर खुद इस योजना को ठुकरा दें।
Banke Bihari Corridor Protest: गोस्वामी परिवार की बहुएं उतरीं मोर्चे पर

Banke Bihari Corridor Protest के 40वें दिन समाज गायन की अनोखी पेशकश ने आंदोलन को और भी रंगीन बना दिया। गोस्वामी परिवार की बहुएं, व्यापारी वर्ग की महिलाएं और ब्रज की श्रद्धालु महिलाएं मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्र हुईं। हाथ में हारमोनियम, बगल में मंजीरा और मुख पर तंज भरी मुस्कान! समाज गायन ने वो किया जो धरना-प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। महिलाओं ने स्वामी हरिदास जी के वही पद गाए जिनसे कभी बांके बिहारी जी प्रकट हुए थे — अब उम्मीद है कि वही बिहारी जी अपने दरबार से कॉरिडोर को रफा-दफा कर देंगे!
Banke Bihari Corridor Protest: पदावली से रिझेंगे प्रिया प्रियतम?
Banke Bihari Corridor Protest में शामिल अनुराधा गोस्वामी ने बताया कि समाज गायन, ब्रज की परंपरा में आराधना का सबसे बड़ा अस्त्र है। स्वामी हरिदास जी ने इसी समाज गायन से बिहारी जी को प्रकट किया था। अब वही परंपरा फिर से दोहराई जा रही है ताकि सरकार के कानों में ये स्वर पहुंचे और बांके बिहारी Corridor योजना को वही लाडले बिहारी खुद रुकवा दें। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक Banke Bihari Corridor Protest पूरा नहीं होता, तब तक पद गूंजते रहेंगे, चाहे सरकार को सुनाई दे या न दे — लाडले को तो सुनना ही पड़ेगा!
Banke Bihari Corridor Protest: आराधना या आंदोलन?

Banke Bihari Corridor Protest अब भजन-कीर्तन और आंदोलन का अनोखा संगम बन चुका है। लोग कहते हैं कि वृंदावन में अगर कुछ भी हो तो बिहारी जी की मर्जी से ही होता है। तो फिर यह Corridor Protest भी अब भगवान की अदालत में पहुंच चुका है। महिलाएं कह रही हैं — धरना देने से अच्छा है कि बिहारी जी के कानों में ही गाया जाए, वही तय करेंगे कि कौन रहेगा और कौन जाएगा!
Banke Bihari Corridor Protest: सरकार तक कब पहुंचेगी आवाज?
Banke Bihari Corridor Protest में शामिल श्रद्धालु बार-बार यही कहते हैं कि धरना तो हर जगह होता है लेकिन समाज गायन से भगवान को मनाना सिर्फ ब्रजधाम ही जानता है। प्रशासन को अब भी कुछ सुनाई नहीं दे रहा, लेकिन ब्रजवासियों को भरोसा है कि जब खुद बांके बिहारी जी जागेंगे तो Corridor की योजना धराशायी हो जाएगी। सवाल बस इतना है — क्या सरकार इस भजन की आवाज़ सुनेगी या फिर इसे भी अनसुना कर देगी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“वृन्दावन में Corridor पर गरजी कांग्रेस, गोस्वामियों के साथ सरकार पर सीधा वार”
