Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest: मंदिर के दरवाजे पर सरकार को चेतावनी
मथुरा-वृंदावन के Banke Bihari Corridor Protest में वो चिंगारी है जो ब्रज की कुंज गलियों को राख कर देगी – पर कॉरिडोर नहीं बनने देगी! सोमवार को 47वें दिन भी गोस्वामी समाज की महिलाएं, व्यापारी वर्ग की बहनें और साथ में सांझी कलाकार तक ठाकुर बांके बिहारी के दरबार में जा पहुंचे। अरदास भी की, ललकार भी मारी—“ठाकुर जी ही हमारी सरकार हैं!”
बांके बिहारी मंदिर के Gate Number 1 पर महिलाओं ने मोर्चा संभाला। हाथ जोड़कर अरदास और सरकार को दो टूक संदेश—“कॉरिडोर से बड़ा चमत्कार चाहिए, ठाकुर जी का!”
Banke Bihari Corridor Protest: सांझी कलाकार भी उतरे मैदान में
कौन कहता है कि कला में ताक़त नहीं? Banke Bihari Corridor Protest में सांझी कलाकारों ने अपनी कला से ऐसा ‘कॉरिडोर विरोध’ रचा कि देखने वाले दंग रह गए। कलाकारों ने मंदिर परिसर में सांझी बनाई और संकेत दे दिया—ब्रज को रौंदोगे तो कला भी खंजर बनेगी!

सांझी कलाकारों ने साफ कह दिया—बांके बिहारी मंदिर कोई मॉल नहीं है, जो कॉरिडोर बना कर टिकिट कटवाओगे। ठाकुर जी का घर है, जिसमें ‘सरकारी ठेकेदारी’ नहीं चलेगी।
Banke Bihari Corridor Protest: गोस्वामी समाज ने ठोकी ललकार
गोस्वामी समाज की महिलाओं ने कसम खाई—कॉरिडोर बनाना है तो ठाकुर जी को मंदिर से बाहर करो! कह दो सरकार से कि यमुना किनारे नई जगह दे दे, हम वहां नया मंदिर बना देंगे। लेकिन ये कुंज गलियां किसी कीमत पर मिटने नहीं देंगे।
महिलायें कह रही हैं—हमारे CM योगी आदित्यनाथ पहले संत हैं, मठ के महंत हैं। वो कभी बांके बिहारी मंदिर का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। लेकिन कुछ अफसरान अपनी कुर्सी गर्म रखने के लिए सीएम के कानों में भ्रम के बीज बो रहे हैं।
गोस्वामी समाज की मांग है—CM साहब खुद आएं, देखे हाल, सुनें समाज। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए।
Banke Bihari Corridor Protest: किसने देखा चमत्कार?
महिलाओं ने सवाल उठाया—अरे सरकार! किस चमत्कार की बात करते हो? चमत्कार ठाकुर जी में है, मंदिर में नहीं! ठाकुर जी का धन ही चाहिए तो लो, दिवाला कर दो, हमें फर्क नहीं। लेकिन ब्रज को उजाड़ोगे, तो सुन लो—ब्रज बासी मिट जाएंगे लेकिन कॉरिडोर नहीं बनने देंगे!
Banke Bihari Corridor Protest: गोस्वामी समाज की अरदास और आरोप
47 दिन से यह विरोध साबित कर चुका है कि यह सिर्फ कॉरिडोर विरोध नहीं, ब्रज की आत्मा की लड़ाई है। गोस्वामी समाज ने आरोप लगाया कि अफसरों का निजी स्वार्थ है। जो कभी समाजवादी राज में योगी आदित्यनाथ ने रोका था, वही आज उन्हीं के नाम पर थोपा जा रहा है।

महिलाएं कह रही हैं—Banke Bihari Corridor Protest की लड़ाई अनवरत चलेगी। रमा गोस्वामी, सीमा गोस्वामी, तुलसी गोस्वामी, रश्मि सारस्वत से लेकर किशोरी मोहिनी तक—सभी महिलाएं एक सुर में बोल रही हैं—‘कॉरिडोर नहीं चलेगा, न्यास नहीं चलेगा!’
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariCorridorProtest #MathuraVrindavan #GoswamiSamaj #SwamiHaridas #BankeBihariTemple #CorridorControversy #ब्रजआंदोलन #खबरीलालडिजिटल
