 
                  Banke Bihari Corridor Protest
मथुरा के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर Banke Bihari Corridor के नाम पर जकड़ने की सरकारी तैयारी के खिलाफ Protest दिनोंदिन उग्र होता जा रहा है। आज लगातार 39वें दिन गोस्वामी समाज और व्यापारी समाज की महिलाएं सड़क पर उतर आईं। मंदिर के गेट नंबर एक पर गौ पूजन कर Banke Bihari Corridor Protest को नई ऊर्जा दी गई।नीलम गोस्वामी, निशा सारस्वत और श्रद्धा खंडेलवाल ने ठाकुर जी से प्रार्थना की — कॉरिडोर और न्यास रूपी ‘राक्षस’ को ब्रजभूमि से भगाओ। साथ ही चेतावनी भी — कॉरिडोर बना तो पहले हम पर चलेगा बुलडोजर!
‘ठाकुर जी को पुकार, कॉरिडोर पर वार!’ — बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ महिलाएं मैदान में
🐄 Banke Bihari Corridor Protest: 39 दिन से चालू है ‘ब्रज बचाओ’ आंदोलन
मथुरा के Banke Bihari Corridor Protest ने अब सरकारी फाइलों के पन्ने नहीं, सीधे ठाकुर जी की अदालत में केस खोल दिया है। रविवार को 39वें दिन भी गोस्वामी समाज और व्यापारी समाज की महिलाएं मंदिर के गेट नंबर एक पर इकट्ठा हुईं। लेकिन नारेबाज़ी नहीं — सीधा गौ माता का पूजन! अब ब्रज में सियासत करने वाले सुन लें — Banke Bihari Corridor Protest अब मंत्र, भजन और गौ माता के आशीर्वाद से चलेगा।

कॉरिडोर विरोध की आग: गौ पूजन ने बढ़ाई धमक

Banke Bihari Corridor Protest: निशा सारस्वत का सीधा तंज — ‘मुख्यमंत्री जी को असली ब्रज दिखाओ’
निशा सारस्वत ने वही बोला जो हर ब्रजवासी के दिल में है — उनका आरोप था कि यह कॉरिडोर विरोध (Corridor Protest) इसलिए जरूरी है क्योंकि कुंज गलियों को मिटाने की साजिश रची जा रही है। “ये गलियां बृज की आत्मा हैं, इन्हें मिटाने का मतलब ठाकुर जी की लीला को खत्म करना है!” निशा ने गौ पूजन के जरिए ठाकुर बांके बिहारी से गुहार लगाई कि इस “राक्षस” को बृज से भगाएं। X पर लोग कह रहे हैं, “सियासत के चक्कर में बृज की संस्कृति को बुलडोजर से कुचलने की तैयारी?”निशा बोलीं — ‘Banke Bihari Corridor Protest जब तक चलेगा, तब तक ब्रज बचेगा।’
Banke Bihari Corridor Protest में श्रद्धा खंडेलवाल की चेतावनी — ‘पहले बुलडोजर हमें कुचलेगा!’

🕉️ Banke Bihari Corridor Protest से सवाल — किसके लिए बन रहा है कॉरिडोर?
गोस्वामी समाज, व्यापारी समाज और हजारों श्रद्धालु पूछ रहे हैं — आखिर किसके लिए है ये कॉरिडोर?
बांके बिहारी मंदिर में आने वाला हर भक्त संकरी गलियों में, परिक्रमा मार्ग में ही तो ठाकुर जी का साक्षात्कार पाता है। इन गलियों को सीमेंट-पत्थर से पाट कर किसका फायदा होगा?
यही वजह है कि Banke Bihari Corridor Protest अब सिर्फ सड़क पर नहीं, ठाकुर जी की अदालत में भी दर्ज हो चुका है।
Banke Bihari Corridor Protest बोलेगा — ‘ब्रज बचाओ या भूल जाओ!’
39 दिन की तपस्या बताती है कि ये विरोध हताश नहीं, बल्कि चेतावनी है। अगर ठाकुर जी के दरबार में भी विकास के नाम पर व्यापार होगा तो फिर किसे कहेंगे ब्रजवासी?
अब देखना है — राक्षस पहले भागेगा या ब्रजवासी उसे खुद खदेड़ देंगे!
#BankeBihariCorridorProtest #MathuraCorridor #BrajProtest #GauPujan #BankeBihariMandir #VrindavanNews #MathuraNews #CorridorControversy #BrijVikas #UPNews
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“Duty First: Mathura के Homeguard ने DM SSP को भी दिखा दी ईमानदारी की ताक़त!”

 
         
         
         
        