Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest:
वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास गठन के खिलाफ ब्रजवासी, सेवायत गोस्वामी और व्यापारी समाज सड़कों पर उतर आए। शनिवार रात शयन आरती के बाद फ्लैश लाइट जलाकर बांके बिहारी जी की परिक्रमा कर विरोध जताया गया। ब्रजवासी बोले — ठाकुर जी की कुंज गलियों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, कॉरिडोर के अंधेरे को इस रोशनी से खत्म करेंगे। सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ विरोध अब और तेज होगा।
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: वृंदवान, मथुरा
🗞️Reporter: अमित शर्मा
गोस्वामी समाज और ब्रजवासियों ने टॉर्च जलाकर जताया विरोध, ‘तुगलकी फरमान’ पर भारी बवाल
Banke Bihari Corridor Protest- ‘तुगलकी फरमान’ या विकास का ढोंग?

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 500 करोड़ की इस कॉरिडोर परियोजना से वृंदावन की सदियों पुरानी कुंज गलियां और आध्यात्मिक पहचान खतरे में है। नीलम गोस्वामी ने तंज कसते हुए कहा, “हमारी फ्लैश लाइट्स इस कॉरिडोर नामक अंधेरे को भगाने की बिनती है। सरकार हमारी आस्था से खिलवाड़ बंद करे और कुंज गलियों को बचाए!” गोस्वामी समाज का आरोप है कि यह परियोजना ठाकुर बांके बिहारी को ब्रजवासियों से दूर करेगी, और मंदिर की निजी संपत्ति पर सरकारी कब्जे को पुख्ता करेगी।

Banke Bihari Corridor Protest –कुंज गलियों का ‘कृष्ण कनेक्शन’

ब्रजवासी बोले — सरकार सुन ले, आस्था से खिलवाड़ नहीं!
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को अगर श्रद्धालुओं की सुविधा चाहिए तो व्यवस्था सुधारे, लेकिन कुंज गलियों को कंक्रीट के कॉरिडोर में तब्दील करना बंद करे। वरना विरोध ऐसे ही रोशनी से शुरू हुआ है, आगे आग भी जल सकती है!
