Banke Bihari Corridor Protest

वृंदावन: बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ फ्लैश लाइट परिक्रमा, गोस्वामी समाज का तीखा विरोध

Banke Bihari Corridor Protest:
वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास गठन के खिलाफ ब्रजवासी, सेवायत गोस्वामी और व्यापारी समाज सड़कों पर उतर आए। शनिवार रात शयन आरती के बाद फ्लैश लाइट जलाकर बांके बिहारी जी की परिक्रमा कर विरोध जताया गया। ब्रजवासी बोले — ठाकुर जी की कुंज गलियों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, कॉरिडोर के अंधेरे को इस रोशनी से खत्म करेंगे। सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ विरोध अब और तेज होगा।

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: वृंदवान, मथुरा
🗞Reporter: अमित शर्मा

गोस्वामी समाज और ब्रजवासियों ने टॉर्च जलाकर जताया विरोध, ‘तुगलकी फरमान’ पर भारी बवाल

वृंदावन, 28 जून 2025: वृंदावन की पावन धरती पर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास गठन के खिलाफ ब्रजवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है! शनिवार को शयन आरती के बाद गोस्वामी समाज की महिलाओं, व्यापारी समाज की महिलाओं, और स्थानीय ब्रजवासियों ने फ्लैश लाइट्स जलाकर ठाकुर बांके बिहारी की परिक्रमा की और सरकार के ‘तुगलकी फरमान’ को ललकारा। यह अनोखा विरोध प्रदर्शन मानो कह रहा हो— हम उस सरकारी अंधेरे को चीरने के लिए निकले हैं जो कॉरिडोर के नाम पर वृंदावन की कुंज गलियों को निगलने की फिराक में है।

Banke Bihari Corridor Protest- ‘तुगलकी फरमान’ या विकास का ढोंग?

Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 500 करोड़ की इस कॉरिडोर परियोजना से वृंदावन की सदियों पुरानी कुंज गलियां और आध्यात्मिक पहचान खतरे में है। नीलम गोस्वामी ने तंज कसते हुए कहा, “हमारी फ्लैश लाइट्स इस कॉरिडोर नामक अंधेरे को भगाने की बिनती है। सरकार हमारी आस्था से खिलवाड़ बंद करे और कुंज गलियों को बचाए!” गोस्वामी समाज का आरोप है कि यह परियोजना ठाकुर बांके बिहारी को ब्रजवासियों से दूर करेगी, और मंदिर की निजी संपत्ति पर सरकारी कब्जे को पुख्ता करेगी।

Banke Bihari Corridor Protest

स्थानीय दुकानदारों का डर भी कम नहीं। वे कहते हैं कि कॉरिडोर के लिए उनकी दुकानें और घर उजाड़ दिए जाएंगे, जिससे उनकी आजीविका छिन जाएगी। एक दुकानदार ने चुटकी ली, “सरकार को विकास चाहिए, लेकिन हमारी रोटी का क्या? क्या बांके बिहारी अब मॉल में दर्शन देंगे?”

Banke Bihari Corridor Protest –कुंज गलियों का ‘कृष्ण कनेक्शन’

ब्रजवासियों का कहना है कि वृंदावन की कुंज गलियां द्वापर युग से श्रीकृष्ण की लीलाओं की गवाह हैं। इन गलियों को तोड़ना ठाकुर जी के साथ ‘कुठाराघात’ है। गोस्वामी समाज ने साफ कहा, “यह मंदिर स्वामी हरिदास जी के वंशजों की निजी संपत्ति है। सरकार का न्यास गठन और कॉरिडोर ब्रज की संस्कृति पर डाका है।” कुछ ने तो चेतावनी दी कि अगर सरकार नहीं मानी, तो वे ठाकुर जी को लेकर पलायन कर जाएंगे!
Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest

ब्रजवासी बोले — सरकार सुन ले, आस्था से खिलवाड़ नहीं!

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को अगर श्रद्धालुओं की सुविधा चाहिए तो व्यवस्था सुधारे, लेकिन कुंज गलियों को कंक्रीट के कॉरिडोर में तब्दील करना बंद करे। वरना विरोध ऐसे ही रोशनी से शुरू हुआ है, आगे आग भी जल सकती है!

क्या वृंदावन की कुंज गलियां बचेंगी, या कॉरिडोर का कंक्रीट जंगल बनेगा? Khabrilal.digital पर अपनी राय शेयर करें!

More From Author

Fake Liquor Bust -बिजनौर

बिजनौर में नकली शराब का ‘रॉयल’ खेल: पांच ‘शराबी मास्टरमाइंड’ पकड़े गए!

CM Rekha Gupta

मथुरा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा: बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP