Banke Bihari Corridor Protest

बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद: 44वें दिन भी गोस्वामी समाज का विरोध, ठाकुर जी से लगाई गुहार

Banke Bihari Corridor Protest: जब भक्त रो पड़े ठाकुर जी के आगे

Banke Bihari Corridor Protest कोई साधारण विरोध नहीं है — यह आंसुओं और श्रद्धा से सना हुआ आंदोलन है। शुक्रवार को जब वृंदावन की हवाओं में ‘अष्टादश सिद्धांत’ के पद गूंजे तो ऐसा लगा जैसे ठाकुर बांके बिहारी स्वयं अपने लाला भक्तों की पुकार सुनने मंदिर के मुख्य द्वार पर खड़े हों। सेवायत परिवार की महिलाएं हाथ जोड़े, भीगी पलकों से ठाकुर जी से कह रही थीं — ‘लाला! ब्रज पर मंडरा रहा कॉरिडोर रूपी राक्षस तू ही भगाएगा।’

 Bihari Corridor Protest: राधा रानी पर अटल विश्वास

मंदिर के गेट नंबर एक पर महिलाओं ने जमीन पर बैठकर पद गाए — यह पद सिर्फ शब्द नहीं थे, बल्कि ठाकुर जी से टूटे दिलों की गुहार थे। गोस्वामी समाज की राखी कहती हैं — ‘हमारी सरकार कोई अधिसूचना नहीं, हमारी सरकार राधा रानी हैं। हम तो ठाकुर जी के चरणों में बैठे हैं। कॉरिडोर क्या मिटाएगा ब्रज को? जब मुग़ल मिट गए तो ये क्या चीज़ हैं!’
Banke Bihari Corridor Protest अब केवल गोस्वामी समाज का नहीं, पूरा वृंदावन अब ठाकुर जी के भरोसे आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है।

Bihari Corridor Protest: श्रद्धा और अश्रु का संगम

शुक्रवार को जब मंदिर के बाहर महिलाएं पद गा रही थीं तो आसपास खड़े व्यापारी परिवारों के बुजुर्ग भी हाथ जोड़कर सिसक रहे थे। ‘ठाकुर जी, हमें न्यास का बंधन नहीं चाहिए। हमारा ब्रज स्वतंत्र है, हमारी भक्ति स्वतंत्र है। कॉरिडोर बने तो श्रद्धा का रास्ता टूट जाएगा।’
यह Banke Bihari Corridor Protest अब आंदोलन नहीं, आस्था का प्रश्न बन गया है। महिलाएं कह रही हैं — ‘ठाकुर जी की सेवा कोई ट्रस्ट नहीं कर सकता, सिर्फ भक्त कर सकते हैं।’

Banke Bihari Corridor Protest: 44 दिन की तपस्या

आज इस विरोध को 44 दिन हो चुके हैं। कोई मंच नहीं, कोई माइक नहीं — सिर्फ पद, भजन और आंसू। अष्टादश सिद्धांतों का पाठ कर महिलाएं बार-बार यही कह रही हैं — ‘ठाकुर जी, हमें अपने चरणों में रखना, हमें इस कॉरिडोर रूपी साजिश से बचाना।’
Banke Bihari Corridor Protest का मतलब है — ब्रज की मिट्टी की रक्षा, ठाकुर जी की मर्यादा की रक्षा।

Banke Bihari Corridor Protest: ठाकुर जी ही करेंगे न्याय

राखी गोस्वामी ने कहा — ‘हम राधा रानी से प्रार्थना करते हैं कि ब्रज की रक्षा करो। अगर किसी ने ब्रज की सीमाओं को बांधने की कोशिश की तो ठाकुर जी खुद रक्षा करेंगे। जब आक्रांता नहीं बचे तो ये कॉरिडोर भी नहीं बचेगा।’
हर भक्त का भरोसा है — ठाकुर जी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते। यही भरोसा Banke Bihari Corridor Protest की ताकत है।

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी

#BankeBihariCorridorProtest #BankeBihariTemple #VrindavanCorridor #BrajAndolan #BrajProtectionMovement #TrustFormationVrindavan #ProtestNews #SwamiHaridasSiddhant

More From Author

Muzaffarpur News: बेलगाम बदमाश, NH-28 पर कारोबारी को गोली मारी

Muzaffarpur News: बेलगाम बदमाश, NH-28 पर कारोबारी को गोली मारी

Moradabad News: कांवड़ा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद होने पर ST Hasan ने की बड़ी मांग

Moradabad News: कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बंद होने पर ST Hasan ने की बड़ी मांग

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP