 
                                                      
                                                Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest में 74 दिन से जारी आंदोलन
मथुरा-वृंदावन में Banke Bihari Corridor Protest रविवार को 74वें दिन पहुंच गया। बांके बिहारी मंदिर के नंबर एक गेट पर गोस्वामी समाज की महिलाएं, व्यापारी वर्ग और स्थानीय ब्रज की बेटियां एक सुर में भजन-कीर्तन गा रही थीं। “कुंज बिहारी श्री हरिदास बांके बिहारी” के नाम का जप करते हुए ये महिलाएं ठाकुर जी के समक्ष प्रार्थना कर रही थीं कि ब्रज की कुंज गलियां सुरक्षित रहें और किसी सरकारी बुलडोजर की भेंट न चढ़ें।
गोस्वामी समाज का विश्वास – ठाकुर जी नहीं छोड़ेंगे ब्रजवासियों का साथ
श्यामा गोस्वामी ने Banke Bihari Corridor Protest के मंच से कहा, “हमारे ठाकुर बांके बिहारी जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने ही मंदिर अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगवाई, और हमारी कुंज गलियों को उजड़ने से बचाया। हमें पूरा भरोसा है कि वो आगे भी हमारे साथ इंसाफ करेंगे।” उनकी आवाज़ में सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि सरकार को एक चेतावनी भी थी – ब्रज से खिलवाड़ मत करो, ठाकुर जी देख रहे हैं।
नीलम गोस्वामी का ऐलान – ठाकुर और ब्रज, दोनों अविभाज्य

नीलम गोस्वामी ने भी Banke Bihari Corridor Protest में अपना विश्वास दोहराया। उन्होंने कहा, “ठाकुर जी अपने ब्रजवासियों के बिना नहीं रह सकते और हम ठाकुर जी के बिना नहीं। चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, हमारी सरकार राधा रानी हैं, वो कभी अन्याय नहीं होने देंगी।” इस बयान के साथ भीड़ में बैठे बुजुर्ग व्यापारी सिर हिलाते रहे, मानो कह रहे हों – “ठाकुर जी की अदालत में हर केस का फैसला समय पर होता है, बस तारीखें बदलती हैं।”
शिवानी गोस्वामी का अल्टीमेटम – प्राण त्याग देंगे पर ठाकुर नहीं छोड़ेंगे
शिवानी गोस्वामी ने आंदोलन में वो शब्द कहे, जिनसे माहौल में सन्नाटा छा गया – “अगर कोई जबरन हमें ठाकुर जी से दूर करने की कोशिश करेगा तो हम यहीं ठाकुर जी के चरणों में प्राण त्याग देंगे। हमने पहली सीढ़ी पर इंसाफ पाया है, हाई कोर्ट में भी जीत हमारी ही होगी।” Banke Bihari Corridor Protest की ये घोषणा अब सिर्फ कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि भावनाओं का रण बन चुकी है।
ब्रज में आंदोलन का नया अध्याय
ब्रज की गलियों में इन दिनों भजन-कीर्तन के साथ-साथ आंदोलन की गूंज भी है। Banke Bihari Corridor Protest अब सिर्फ स्थानीय मसला नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर #SaveBraj और #BankeBihariCorridorProtest जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि ठाकुर जी ने जब सुप्रीम कोर्ट में स्टे दिलवा दिया, तो हाई कोर्ट में भी उनका ‘वकील’ खुद ठाकुर जी ही होंगे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariCorridorProtest #SaveBraj #VrindavanProtest #MathuraNews #BankeBihariTemple #BrajMovement #KunjGaliBachao #VrindavanCorridorOpposition #BihariJiBhajan

 
         
         
         
        