Banke Bihari Corridor Protest:
Banke Bihari Corridor Protest: गोस्वामी समाज ने थामा स्वामी हरीदास का दामन
Banke Bihari Corridor Protest अब मंदिर की सीढ़ियों से निकल कर स्वामी हरीदास के चरणों तक जा पहुंचा है। गुरुवार को बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी, व्यापारी परिवार की महिलाओं संग स्वामी हरीदास जी को माला पटका पहनाकर पूजन किया और खुलेआम सरकार के कॉरिडोर प्रोजेक्ट को ‘राक्षस’ कह डाला। मथुरा-वृंदावन के इस आंदोलन ने साफ कर दिया है कि भले ही सरकार ने ट्रस्ट गठन की अधिसूचना जारी कर दी हो, लेकिन ब्रजवासियों के लिए ठाकुर जी की मर्जी ही अंतिम है। Vrindavan Corridor Protest के नाम से ही गूगल पर इस मुद्दे की चर्चा जोरों पर है।
🪔 Banke Bihari Corridor Protest: ‘कॉरिडोर राक्षस’ से ब्रज की रक्षा की गुहार

43 दिन से जारी Banke Bihari Corridor Protest ने आज नया मोड़ ले लिया जब सेवायत समाज की शिवानी गोस्वामी ने स्वामी हरीदास और जगन्नाथ जी के चरणों में विनती रख दी — सरकार का ये कॉरिडोर और न्यास ब्रज की कुंज गलियों को निगल जाएगा। शिवानी ने तंज कसते हुए कहा — जिस सांसद ने ब्रजवासियों को घर छोड़ने की सलाह दी थी, आज खुद मुंबई भाग गई है! सवाल ये है कि जो सांसद ब्रज की आवाज बनने का दावा करती थीं, वो अब वोट मांगने आएंगी तो किस मुंह से आएंगी? Vrindavan Protest अब सिर्फ कॉरिडोर का विरोध नहीं बल्कि ब्रज की अस्मिता की लड़ाई है।
Banke Bihari Corridor Protest: ठाकुर जी के दरबार में अंतिम अर्जी
राधा गोस्वामी ने भी साफ कहा कि 500 सालों से गोस्वामी समाज सेवा कर रहा है और करेगा भी। Banke Bihari Corridor Protest में उनका कहना था कि— हमारी सरकार तो स्वामी हरीदास ही हैं, वही हमारी बिनती सुनेंगे, वही ‘कॉरिडोर राक्षस’ को ब्रज से भगाएंगे। आज की ये भजन सभा सत्ता की गलियों तक पैगाम दे गई है कि ब्रजवासियों का फैसला सिर्फ वोट बॉक्स में नहीं, ठाकुर जी की चौखट पर लिखा जाता है। भले सरकार ने Trsut Formation की अधिसूचना जारी कर दी हो लेकिन Vrindavan Corridor Protest अब रुकने वाला नहीं है।
कॉरिडोर न्यास: मुद्दा क्या है?
सरकार ने बांके बिहारी मंदिर का संचालन ‘ट्रस्ट’ के हाथ में देने की स्कीम बना डाली है। इसके तहत कॉरिडोर बनाकर श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाने का दावा किया गया है। मगर सवाल ये कि इसके नाम पर ब्रज की पुरानी गलियां, कुंज, आश्रय, सब मलबा बन जाएंगे। ट्रस्ट में सेवायतों की बात कोई नहीं सुन रहा, इसी वजह से Vrindavan Corridor Protest गरमाया हुआ है।
