Banke Bihari Corridor पर 62 दिन से धधकती विरोध की आग
Banke Bihari Corridor पर श्यामा गोस्वामी ने गजब सुना दिया

Banke Bihari Corridor पर गुस्से की आग – कुंज गलियां Vs कॉरिडोर

Banke Bihari Corridor पर सुप्रीम सुनवाई, यूपी सरकार से सवाल
मथुरा-वृंदावन का बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुका है। 15 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को मंदिर के फंड से 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अनुमति दी थी – लेकिन गोस्वामी समाज ने इसे चुनौती दी। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा- “मंदिर की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं हो सकता।” कोर्ट ने सरकार से 26 मई के अध्यादेश की कॉपी और प्रोजेक्ट की रूपरेखा मांगते हुए 29 जुलाई को सुनवाई तय की। जस्टिस नागरत्ना ने सख्त टिप्पणी की – “यह कानून का ब्रेकडाउन है!” इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा है कि देशभर में कितने मंदिरों का विधायी माध्यमों से अधिग्रहण किया गया है, पता लगाकर बताएं – फिर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी भी की है कि एक बार वहां जाइए, समझ जाएंगे।

Banke Bihari Corridor पर योगी सरकार का पक्ष
योगी सरकार कॉरिडोर को श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट बता रही है – लेकिन ब्रजवासियों के गुस्से के सामने उसकी चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। विपक्षी दल जैसे कांग्रेस ने कॉरिडोर का विरोध किया – जबकि बीजेपी इसके फायदे गिनाने में जुटी है। गोस्वामी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं मानी, तो वे ठाकुर जी को लेकर वृंदावन से पलायन कर जाएंगे। सवाल है कि जिस तरह से ये पूरा विवाद बड़ा हो रहा है तो क्या होगा ब्रज की संस्कृति का भविष्य? वृंदावन की कुंज गलियां – जो श्रीकृष्ण और राधारानी की लीलाओं से जुड़ी हैं – क्या वो गलियां उजड़ जाएंगी? क्या सरकार ब्रजवासियों की भावनाओं को समझेगी या कॉरिडोर के नाम पर वृंदावन का मूल स्वरूप उजड़कर ही रहेगा? सारे सवालों के जवाब वक्त देगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: अमित शर्मा
📍लोकेशन: मथुरा-वृंदावन
#BankeBihariTemple #CorridorProtes #GoswamiSamaj #SunderkandPaath #Vrindavan #KunjGalli #YogiGovernment #SupremeCourt #Mathura #बांकेबिहारीमंदिर #कॉरिडोरविरोध #गोस्वामीसमाज #वृंदावन #कुंजगलियां #योगीसरकार
