IPL-2025 में बांग्लादेशी Player के खेलने का रास्ता साफ !
IPL-2025 : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL-2025 में बांग्लादेशी प्लेयर के खेलेने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल IPL-2025 के लिए जब खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी तब बांग्लादेश के खिलाड़ियों को किसी भी IPL फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. तब कहा जा रहा था कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. जिसके चलते IPL-2025 में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. लेकिन अब ये कहानी बदलती दिख रही है और IPL-2025 में बांग्लादेशी प्लेयर जगह बनाता दिख रहा है.
दिल्ली की टीम में बांग्लादेशी प्लेयर
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क दिल्ली की टीम से बाहर हो गए हैं. Jake Fraser-McGurk दिल्ली की टीम से बतौर ओपनर IPL-2025 में खेल रहे थे. लेकिन अब जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के बेड़े में शामिल हो गए हैं.
पाकिस्तानी-बांग्लादेशी IPL में बैन ?
आतंक को पनाह देने वाले मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों की IPL में एंट्री बैन है. ऐसे में जब बांग्लादेश में पिछली साल तख्तापलट हुआ था और बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी थी तब बांग्लादेश के बहिष्कार की मांग भी तेज हो गई थी. ऐसे में जब IPL-2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. तो उस वक्त हर ओर ये चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों की एंट्री पर अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही मगर रोक जरुर लग गई है. लेकिन अब जब पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ी की IPL-2025 में एंट्री सच में बेहद रोचक है.
DC ने दी अहम जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स से Jake Fraser-McGurk का बाहर होना Mustafizur Rahman के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. Jake Fraser-McGurk को Mustafizur Rahman को दिल्ली की टीम में रिप्लेस करने वाले हैं. दिल्ली की टीम अब IPL-2025 के Playoffs में जगह पक्की करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. ऐसे में दिल्ली की टीम को Mustafizur Rahman से बड़ी उम्मीदें हैं.
IPL-2025 की 17 मई से शुरुआत
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने कायराना वारदात को अंजाम दिया था. जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऐसे में आतंकियों की मौत से पाकिस्तान ऐसा बिलबिलाया था कि पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. दरअसल पाकिस्तान की ओर से लगातार हमले किए गए लेकिन भारत की रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. साथ ही इस दौरान पाकिस्तान की हिमाकत का भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य अड्डे और एयरबेस ध्वस्त कर दिए थे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते IPL-2025 बीच में ही रुक गया था. IPL-2025 को सुरक्षा कारणों से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन फिर भारत के हमलों से पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया और जो पाकिस्तान कल तक भारत को आंख दिखाने की हिमाकत कर रहा था, उस पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर लागू करने की अपील कर डाली . ऐसे हालात में भारत ने सशर्त सीजफायर लागू करने पर विचार किया. भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अब भारत में हुई किसी भी आतंकी गतिविधि को युद्ध माना जाएगा. भारत की सेना पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहेगी. और फिलहाल के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू कर दिया जा रहा है. ऐसे में सीजफायर लागू होने के बाद IPL-2025 का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया. जिसके मुताबिक 17 मई से IPL-2025 की दोबारा शुरुआत होगी.