Bangladesh में लगी आग, लेकिन गृह सचिव के Pakistan दौरे का रहस्य बरकरार… क्यों बार-बार पाकिस्तान भाग रहे हैं नसीमुल गनी.? आखिर दोनों देशों के बीच क्या पक रहा है.? कहीं ये भारत के खिलाफ षड्यंत्र तो नहीं.?
Dhaka : Bangladesh एक बार फिर गृह युद्ध की आग में जल रहा है और देश के गृह सचिव नसीमुल गनी पाकिस्तान में आसन टिका कर बैठे हैं. जलते बांग्लादेश को छोड़ कर यूनुस के गृह सचिव का पाकिस्तानी दौरा कई सवाल खड़े कर रहा है. Bangladesh में अंदरूनी हालात पहले ही नाजुक चल रहे हैं, ऊपर से इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा सुना दी है, जिससे तनाव और बढ़ गया है. ऐसे माहौल में गनी का लगातार दूसरा Pakistan दौरा और रहस्यमयी हो गया है.
दिल्ली आएंगे बांग्लादेश के NSA

गृह सचिव नसीमुल गनी का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब Bangladesh के NSA खलीलुर रहमान 19-20 नवंबर को नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष Ajit Doval से मुलाकात करने वाले हैं. ये मुलाकात Colombo Security Conclave के दौरान होगी. भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं.
नसीमुल गनी का रहस्यमयी दौरा

आप ये जान कर हैरान होंगे कि Bangladesh के गृह सचिव 7 नवंबर से पाकिस्तानी दौरे पर हैं और ये यात्रा दसवें दिन भी जारी है… हैरानी की बात ये है कि Mohammad Yunus की अगुवाई वाली Bangladesh की अंतरिम सरकार ने इस दौरे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इससे पहले, गृह सचिव नसीमुल गनी 17 सितंबर को भी Islamabad गए थे जब पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के विशेष सचिव दाऊद मोहम्मद बरैच और Bangladesh के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल हुसैन खान ने उनका स्वागत किया था.
बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्या पक रहा है?

8 अगस्त 2024 को Sheikh Hasina सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी मोहम्मद यूनुस के कार्यभार संभाला और तभी से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग में अचानक तेजी आ गई. अप्रैल 2024 में Pakistani Foreign Secretary आमना बलोच ढाका पहुंची थीं. जनवरी 2025 में ISI के एक मेजर जनरल की अगुवाई वाला दल ढाका आया और भारत के सीमाई क्षेत्रों का भी दौरा किया. बांग्लादेश DGFI प्रमुख मेजर जनरल जाहंगीर आलम ने अब तक Pakistan का दौरा तो नहीं किया, लेकिन तुर्कीए समेत तीसरे देशों में ISI अधिकारियों से मुलाकातें हुई हैं.
नसीमुल गनी की यात्रा के पीछे क्या राज़ है?

बांग्लादेशी गृह सचिव Nasimul Gani की यात्रा को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि Pakistan और Bangladesh के बीच क्या खिचड़ी पक रही है… गनी Pakistan में किन अधिकारियों से मिल रहे हैं और क्या कोई नया समझौता या वार्ता दोनों देशों के बीच होने वाला है. हालांकि दोनों देशों ने पहले ही राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा समाप्त करने पर सहमति बना ली है. लेकिन फिर भी गनी का ये दौरा एक अनोखी कहानी बयां कर रहा है जो विदेशी मामलों के जानकारों के भी समझ से परे है.

https://shorturl.fm/Xw1fX