Banda River Rescue
🐄 Banda River Rescue — मवेशी चराते-चराते टापू तक पहुंच गए
बांदा के नरैनी कोतवाली इलाके में Banda River Rescue ड्रामा तब शुरू हुआ जब पुकारी गांव के तीन चरवाहे मवेशी चराने निकले और रंज नदी में अचानक जलस्तर ने पलटी मार दी। अब न मवेशी संभले न चरवाहे! देखते ही देखते नदी का पानी इतना बढ़ा कि तीनों बेचारे टापू पर जा चढ़े। गांव वालों को लगा कि अगर ये वहीं फंसे रहे तो या तो भूख से मरेंगे या मगरमच्छ से।
🚤 H2: Banda River Rescue — गांव वालों ने बजाई खतरे की घंटी
पुकारी गांव के लोग भी गजब के जागरूक निकले। जैसे ही देखा कि तीनों चरवाहे टापू पर SOS मोड में खड़े हैं, वैसे ही दौड़कर पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही Banda River Rescue मिशन में तेजी आ गई। CO नरैनी फौरन आपदा प्रबंधन टीम लेकर पहुंचे। नदी के उफनते पानी में खाकीवालों की टेंशन भी उफान मारने लगी — आखिर जान बचानी है, नदी पार कैसे हों?
🛶 H2: Banda River Rescue — नाव ही बनी जीवन नौका
अब यहां कोई हेलिकॉप्टर तो था नहीं! लिहाज़ा Banda River Rescue का हीरो बना गांव का देसी नाव। आपदा प्रबंधन टीम ने गांव वालों की मदद ली, और नाव से उफनती रंज नदी में उतर गए। सांस रोके खड़े गांव वालों की आंखों के सामने तीनों चरवाहे धीरे-धीरे नाव में बैठाए गए। कोई अफरा-तफरी नहीं, कोई ड्रामा नहीं — सीधा रेस्क्यू, सारा गांव तालियां बजाता रहा।
Banda River Rescue — मवेशी सुरक्षित, चरवाहे सुरक्षित
CO नरैनी की टीम ने जैसे ही तीनों को सुरक्षित किनारे पहुंचाया, वैसे ही गांव में ढोल नगाड़े तो नहीं बजे लेकिन राहत की सांस जरूर ली गई। लोगों ने कहा कि Banda River Rescue टीम और गांव वालों की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। अब तीनों चरवाहे भी कसम खा चुके हैं — मवेशी चराओ लेकिन नदी किनारे जाकर ज्यादा हीरो मत बनो!
Banda River Rescue — अगली बार सतर्क रहना जरूरी
इस Banda River Rescue ड्रामे से पुलिस और आपदा प्रबंधन को भी सीख मिली कि नदी किनारे चरवाहों की हरकत पर भी नजर रखनी चाहिए। गांव वालों ने भी तय कर लिया — जलस्तर बढ़ते ही अलर्ट रहना है, नहीं तो अगली बार टापू से निकालने के लिए नाव भी कम पड़ जाएगी!
Banda River Rescue — नदी की गोद में सबक भी मिला
Banda River Rescue ने गांव वालों और प्रशासन दोनों को एक कड़ा सबक दे दिया है — नदी मज़ाक नहीं करती! मवेशी चराना भी अब कोई साधारण काम नहीं रहा। गांव के बुजुर्गों ने बच्चों को समझाया कि पानी का खेल दूर से ही अच्छा। CO नरैनी ने भी कहा — अगली बार पानी बढ़े तो पहले खबर दो, फिर हीरोइज़्म दिखाओ। कुल मिलाकर रंज नदी की गोद से बच निकले चरवाहे अब गांव के हीरो तो बने लेकिन अगली बार वो भी कहेंगे — टापू पर फंसने से अच्छा है, घर पर बैठो भाई!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: गुल मोहम्मद
📍 लोकेशन: बांदा, यूपी
#BandaRiverRescue #CowherdRescue #BandaFlood #UPNews #NDRF #DisasterManagement #BreakingNews #खबरीलालडिजिटल
