 
                                                      
                                                Banda Murder Case:
Banda Murder Case ने एक बार फिर यूपी की Law and Order in Uttar Pradesh की हालत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में मजदूर धर्मेंद्र की खून से लथपथ लाश चारपाई पर मिली, और पूरा गांव दहशत में डूब गया।
“चारपाई पर लाश… और गांव की नींद उड़ाने वाला सवाल”
बांदा।22 जून 2025। Banda Murder Case– बांदा में धर्मेंद्र की खून से लथपथ लाश गांव के उस घर में मिली, जहां दरवाजा खुला था, लेकिन कोई चीख नहीं सुनी गई। कोई लूट नहीं, कोई झगड़ा नहीं — सीधा गला रेत कर कत्ल। और पुलिस है कि अब तक बस फोरेंसिक टीम की फ्लैशलाइट में सुराग ढूंढ रही है।
Banda Murder -“कत्ल हुआ, कातिल गायब… लेकिन कानून मुस्तैद है?”
अगर UP Law and Order वाकई दुरुस्त है, तो एक मेहनतकश मजदूर की हत्या रातोंरात कैसे हो गई? CCTV कहां हैं? गांव में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाला खुफिया तंत्र क्या सिर्फ VIP मूवमेंट तक सीमित है?
Banda Murder -“खून की साजिश या पुरानी दुश्मनी?”

पुलिस कह रही है—कोई रंजिश नहीं थी।
पर सवाल ये है:
तो फिर कातिल कौन है? क्यों मार दिया गया धर्मेंद्र को?
क्या सिर्फ़ सूना घर और अकेलापन कातिल को न्योता दे गया?
या फिर किसी ने पुरानी नफरत को अंजाम तक पहुंचाया?
“डॉग स्क्वॉड आया, अफसर आए… लेकिन हत्यारा कहां है?”
यूपी में Crime का हाल ऐसा है कि वारदात हो जाने के बाद ही पुलिस सक्रिय होती है। हत्या के बाद पहुंचती है थ्री स्टार वर्दी, चमकते जूते और कैमरा-रेडी बयान। मगर कातिल? वो तो धुएं की तरह गायब!
Banda Murder -गांव में फैली दहशत
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग रात में दरवाजे बंद रखने लगे हैं, और सबके मन में यही सवाल है कि आखिर कौन है यह हत्यारा जो इतनी बेरहमी से किसी की जान ले सकता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब गांव में ऐसी घटना हुई, लेकिन इसकी क्रूरता ने सभी को हिला दिया है।
आंकड़ों की बात: NCRB 2022 के आंकड़े
Banda Murder -“जब गांव ही बना क्राइम सीन, तो इंसाफ की गुहार कौन सुनेगा?”

डिघवट गांव आज सिर्फ एक गांव नहीं, एक सवाल बन गया है — जहां धर्मेंद्र की हत्या ने हर इंसान के दिल में डर बसा दिया है। क्या कोई घर अब महफूज़ बचा है जहां बीमार मां अपने बेटे को घर छोड़ इलाज कराने जाए — और लौटने पर बेटे की लाश पाए? Banda Murder Case सिर्फ एक हत्या नहीं, पूरे सिस्टम का मर्डर है। गांववालों की आंखों में दहशत है, पुलिस की फाइलों में सिर्फ अनुमान… और असली हत्यारा आज भी खुली हवा में घूम रहा है।
“खून की गर्मी ठंडी हो रही है, पर पुलिस का जवाब अभी भी ठंडा है”
अब जब शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, फोरेंसिक टीम लौट चुकी है और आला अधिकारी कैमरे के सामने बयान दे चुके हैं — सवाल है कि कत्ल की गुत्थी कब सुलझेगी? क्या पुलिस हर बार पंचनामा बनाकर चैन की सांस लेती रहेगी? या फिर सच में कोई “Zero Tolerance” दिखेगा? अगर पुलिस इस हत्या को भी फाइलों में दफन कर देगी, तो फिर अगला धर्मेंद्र कौन होगा — ये सोचना अब हर आम आदमी की मजबूरी है।
संवाददाता: गुल मोहम्मद
लोकेशन: बांदा

 
         
         
         
        