Banda MLA SlapRow- विधायक जी की सफाई
Banda MLA SlapRow ने यूपी की सियासत में थप्पड़ की नई परिभाषा जोड़ दी है। विधायक प्रकाश द्विवेदी पर SDM को थप्पड़ मारने का आरोप वायरल हुआ, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको चौंकाते हुए कहा – “थप्पड़ नहीं, सौहार्दपूर्ण बातचीत थी!”
विधायक बोले – ट्रक छुड़वाने से मेरा कोई वास्ता नहीं, मुझे बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है।
🗞️ संवाददात: गुल मोहम्मद
📍 लोकेशन: बांदा
🗓️ तारीख: 24 जून 2025
बाँदा की सियासत इन दिनों थप्पड़ से नहीं, ‘थ्योरी’ से गरम है।
थ्योरी ये कि विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM को थप्पड़ मारा।
और जवाब में विधायक की थ्योरी — ‘थप्पड़ नहीं था, संवाद था, सौहार्द था!’
बाँदा ज़िले की राजनीति में इन दिनों सस्पेंस से भरी एक सस्पेंस थ्रिलर चल रही है, जिसमें कोई कैमरा ऑन नहीं है, कोई थप्पड़ रिकॉर्ड नहीं, लेकिन फिर भी गूंज पूरे प्रदेश में है।
विधायक प्रकाश द्विवेदी पर आरोप लगा कि उन्होंने SDM को सरकारी ट्रकों की रिहाई के लिए थप्पड़ मारा। कुछ मीडिया संस्थानों ने तो जैसे स्प्लिट स्क्रीन पर “थप्पड़ टाइमिंग” चला दी — लेकिन विधायक साहब ने जैसे ही माइक थामा, थप्पड़ की हवा खुद उड़ गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश द्विवेदी बोले —
“थप्पड़? वो तो लोगों के मन का भ्रम है।
हमारे और SDM साहब के बीच तो ‘सौहार्दपूर्ण’ बातचीत हुई थी।
कहीं से भी कोई फिजिकल टचिंग नहीं हुई!”
अब इसे क्या कहें? ‘नो टच पालिसी’ की राजनीति या ‘थप्पड़ की थ्योरी’?
Banda MLA SlapRow-थप्पड़, ट्रक और थ्योरी: तीन किरदार, एक कथा
इस क़िस्से के तीन मुख्य किरदार हैं:
थप्पड़: जो कथित रूप से मारा गया, लेकिन मारने वाला बोले – “था ही नहीं”
ट्रक: जो छुड़वाने का आरोप लगा, लेकिन विधायक बोले – “मैं तो वहीं था, पर सिर्फ पर्यवेक्षक की भूमिका में”
थ्योरी: जो मीडिया ने बनाई और जनता ने वायरल की
विधायक ने साफ कहा – “मुझे सत्ता पक्ष में होने की सज़ा मिल रही है। जो सरकार में होता है, वही हर कैमरे का फ्रेम बनता है।”
पब्लिक का पर्चा: विधायक जी! थप्पड़ से ज़्यादा आपका ‘साफ निकल जाना’ मार गया
जनता इस ड्रामे को देखकर थोड़ी कंफ्यूज़ है –
“अगर थप्पड़ नहीं मारा, तो अफसर इतना खफा क्यों है?”
“अगर ट्रक नहीं छुड़वाए, तो माफीनामा किस बात का?”
“और अगर सब झूठ है, तो विधायक जी को सफाई क्यों देनी पड़ी?”
कहीं ऐसा तो नहीं कि थप्पड़ हवा में उड़ा, लेकिन राजनीति में लहर की तरह बह गया?
Banda MLA SlapRow: अब आगे क्या?
SDM ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
विपक्ष मौके की तलाश में है और सत्ता बचाव में।
विधायक जी का बयान वायरल, पर ‘थप्पड़’ फिर भी Trending।
कुछ लोग कह रहे हैं, “UP की राजनीति में थप्पड़ अब सिर्फ हथियार नहीं, प्रचार सामग्री है!”
Banda MLA SlapRow-थप्पड़ नहीं, धार है!
इस पूरे प्रकरण में अगर किसी चीज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, तो वो है… “CCTV”।
विधायक जी की थ्योरी के मुताबिक थप्पड़ तो नहीं पड़ा, लेकिन खबरों ने जो चांटा जड़ा है, उसकी आवाज़ दूर लखनऊ तक सुनाई दी।
तो अगली बार कोई बोले – ‘थप्पड़ मार दिया’,
तो पूछिए – “थ्योरी है या ट्रेलर?”
