 
                                                      
                                                Banda Land Fraud
Netwarlal Scam in Banda: मयूर मल्टीप्लेक्स की पार्किंग को बेच डाला!
Banda Land Fraud Update
बांदा के गूलरनाका मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद आरिफ जब सन 2021 में जमीन खरीद रहे थे, तो उन्हें लगा था कि अब वे भी ‘मकान मालिक’ कहलाएंगे। लेकिन किसे पता था कि ये सपना ‘Netwarlal Scam’ में तब्दील हो जाएगा! उन्होंने 23 लाख 80 हजार रुपए में मयूर टॉकीज कैंपस की जमीन खरीदी, रजिस्ट्री भी हुई और सेल डीड में भी कोई खोट नहीं दिखा। पर असली खेल शुरू हुआ दो साल बाद, जब उन्होंने उस ज़मीन पर निर्माण शुरू कराया।
Banda Land Fraud: निर्माण शुरू होते ही आ गई BDA की नोटिस>Banda Land Fraud
2023 में जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, बांदा विकास प्राधिकरण (BDA) ने एक नोटिस ठोंक दी। लिखा था – ‘भाई साहब, ये मयूर मल्टीप्लेक्स की पार्किंग है, आप मकान नहीं, जुर्म खड़ा कर रहे हैं!’ मतलब साफ – जमीन खरीदी -बेची नहीं जा सकती थी। Netwarlal Scam का ये क्लाइमेक्स यहीं से शुरू हुआ।
Mayur Multiplex Land Case: बेचने वाले नामचीन, ठगने वाला ‘बिट्टू’
इस सौदे की बिसात बिछाई ‘नदीम खान उर्फ बिट्टू’ नामक शातिर ने, जो इस पूरे Netwarlal Scam का मास्टरमाइंड निकला। बेचने वाले कोई मामूली नहीं – वीरेंद्र कुमार राय, संजय गुप्ता और नितेश अग्रवाल जैसे नामचीन रईस इस फर्जीवाड़े के खिलाड़ी बने। और पीड़ित मोहम्मद आरिफ? वो बन गए जमीन पर सपने सजाने वाला एक मासूम मोहरा।
FIR on Land Scam: न्याय के लिए हाई कोर्ट की शरण>Banda Land Fraud
जब आरिफ को समझ में आया कि ये ‘प्लॉट’ नहीं, बल्कि ‘फंसा हुआ पर्चा’ है, तो पहले कोतवाली पहुंचे – वहां किसी ने पानी तक नहीं पूछा। फिर एसपी साहब से मिले – वहां भी नतीजा वही ‘आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास’। हारकर आरिफ ने अदालत का रुख किया और अंततः हाई कोर्ट ने मुकदमा लिखने के आदेश दिए। 26 जुलाई 2025 को FIR तो दर्ज हुई, पर गंभीर धाराएं नदारद!
Fake Property Sale Banda: FIR में धाराएं तोड़मरोड़ कर लगाईं!
अब Netwarlal Scam का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन इसमें वही धाराएं लगाईं गईं जिन्हें पढ़कर आरोपी पहले ही हँसने लगे! गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं, न जेल का डर। पीड़ित के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि गंभीर धाराएं जोड़कर इन ‘ठगेश्वरों’ को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
BDA Notice Banda: सिस्टम सोता रहा, ठग लूटते रहे> Banda Land Fraud
Banda Land Fraud में सबसे शर्मनाक बात है सिस्टम की गहरी नींद। BDA को तब होश आया जब दीवारें खड़ी हो गईं। पुलिस तब जागी जब कोर्ट ने डंडा दिखाया। अब सवाल ये — अगर पार्किंग जमीन भी बिकने लगे, तो आम जनता को अपने भरोसे की छत कहां मिलेगी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: दीपक पांडेय
📍 लोकेशन: बांदा, यूपी
Tags: #BandaLandFraud #NetwarlalScam #MayurMultiplex #BDA #FakePropertySale #BandaNews #HighCourtOrder #UPCorruption #LandScamIndia

 
         
         
         
        