Banda Dirty Water Scam
Banda Dirty Water Scam: नाले का ज़हर, सिस्टम की कागजी नौटंकी!
Hindi News:बांदा की केन नदी, जो कभी निर्मल जल की मिसाल थी, आज नाले के ज़हर से कराह रही है, और सिस्टम? वो तो कागजों में गंगा बहाने में मस्त है! Banda Dirty Water Scam की पोल खुल चुकी है—करिया और निम्नी नाले का बदबूदार, ज़हरीला पानी बिना शोधन के सीधे केन में उड़ेला जा रहा है। 2.6 करोड़ की नोटिस के बावजूद नगर पालिका परिषद की कागजी शुद्धता की नौटंकी चल रही है। नदी का पानी जलीय जीवों को मार रहा है, खेतों को बंजर बना रहा है, और बांदा की जनता को बीमारियों की सौगात दे रहा है। लेकिन जिम्मेदार अफसरों को क्या? वो तो कागजों में “सब चकाचक” लिखकर चैन की बंसी बजा रहे हैं।
Banda Dirty Water Scam:नाले का ज़हर, सिस्टम का ढोंग
करिया नाला हो या निम्नी नाला, दोनों से निकलने वाला बदबूदार, झागदार पानी केन नदी को ज़हर का घूंट पिला रहा है। Banda Dirty Water Scam की हकीकत इतनी घिनौनी है कि एक बार नाले के किनारे खड़े होकर देख लें, तो नगर पालिका के “शोधन” दावे की पोल खुल जाएगी। मीडिया ने जब आंखों देखी, तो नाले का पानी इतना गंदा था कि बदबू से सांस लेना दूभर था। बायो-कंडीशन प्लांट? वो तो बस कागजों में चमक रहा है, धरातल पर तो नाले का ज़हर सीधे नदी में जा रहा है। जलीय जीव मर रहे हैं, बाला जी पम्प कैनाल से ये पानी खेतों तक पहुंच रहा है, और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। लेकिन नगर पालिका का जवाब? “हम तो पानी शुद्ध करके छोड़ रहे हैं!” अरे भाई, ये शुद्धता कागजों में है या स्वर्ग में? जनता तो ज़हर पीने को मजबूर है!
Banda Dirty Water Scam:कागजों की गंगा, जनता की तबाही
नगर पालिका को प्रदूषण विभाग ने 2.6 करोड़ की नोटिस थमाई, लेकिन क्या फर्क पड़ा? Banda Dirty Water Scam की नौटंकी बदस्तूर जारी है। नाले का गंदा पानी नदी में, नदी का पानी जलसंस्थान के पाइपों से घरों में, और वहां से गरीब-मध्यम वर्ग के पेट में। अमीरों के पास RO प्लांट है, लेकिन बाकी जनता? वो तो इस ज़हरीले पानी को पीकर टायफाइड, हैजा, और डायरिया की सौगात पा रही है। स्थानीय लोग चीख रहे हैं, “कागजों में शुद्धता मत दिखाओ, नाले बंद करो!” लेकिन सिस्टम तो जैसे शराब माफिया की तरह बिंदास है—नोटिस का जवाब भेज दो, और नाले का ज़हर बहने दो। ये कैसा विकास है, जहां कागजों में गंगा बह रही है, और हकीकत में जनता ज़हर पी रही है?
जनता का गुस्सा: अब और नहीं सहेगा बांदा!
Banda Dirty Water Scam: बांदा की जनता के लिए मौत का फरमान है। करिया और निम्नी नाले का ज़हरीला पानी केन नदी को काला कर रहा है, और नगर पालिका कागजों में शुद्धता का ढोंग रच रही है। 2.6 crore की नोटिस भी सिस्टम की बेशर्मी को नहीं झकझोर सकी। अगर ये नौटंकी नहीं रुकी, तो बांदा की जनता को संक्रामक बीमारियों की मार झेलनी पड़ेगी। लोग चीख रहे हैं कि जिलाधिकारी नाले का मुआयना करें, इस लूट को रोकें। लेकिन जब सिस्टम ही ज़हर उगलने में लगा हो, तो जनता किसके भरोसे जिए?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: दीपक पांडेय
📍 लोकेशन: बांदा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“School Muddy Road: नेता जी के बंगले सूखे, बच्चों का बचपन कीचड़ में डूबा!”
#KenRiverPollutionFraud #BandaNalaScam #KariyaNala #NimniNala #MunicipalCouncil #PollutionNotice #ContaminatedWater #AquaticLifeThreat #BandaNews #KenRiver
