BAN vs UAE: India-Pak War से दूर ये पड़ोसी देश UAE में जमाएगा महफिल !
BAN vs UAE: India-Pak War इस वक्त पूरी दुनिया की सुर्खियों का हिस्सा बन गई है. हर ओर आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की चर्चा हो रही है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पाकिस्तान में लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे तनावपूर्ण हालात के बीच भारत का एक पड़ोसी देश UAE में महफिल सजाने जा रहा है. दरअसल India-Pak War के बीच BAN vs UAE सीरीज होने वाली है. बांग्लादेश और UAE के बीच एक T-20 सीरीज का आयोजन होने वाला है. बांग्लादेश की टीम को UAE के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी एक T-20 सीरीज खेलनी है. लेकिन जैसे हालात अभी पाकिस्तान-भारत के बीच है वो साफतौर पर इशारा करते हैं कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ये सीरीज टल सकती है. क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के कारण पहले ही जहां IPL को सात दिनों के लिए स्थगित किया जा चुका है, तो वहीं PSL भी रद्द हो चुका है.
UAE में सजेगी महफिल
UAE मतलब संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में दो मैचों की T-20 सीरीज का आयोजन होने वाला है. इस सीरीज में UAE की टीम बांग्लादेश की टीम के सामने चुनौती पेश करेगी और क्रिकेट जगत में अपनी खास पहचान हासिल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी.
दोनों देशों की तीन बार हुई भिड़ंत
अबतक बांग्लादेश और UAE के बीच वैसे तो अभीतक ज्यादा मुकाबले खेले नहीं गए हैं. लेकिन फिर भी जितने भी दोनों देशों के बीच मैच खेले गए हैं उन सभी मैचों में बांग्लादेश की टीम UAE पर भारी पड़ी है. UAE की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अबतक खेले गए सभी तीनों मैचों में हार नसीब हुई है.
शारजाह में होंगे मैच
शारजाह में दो T-20 मैचों का आयोजन होगा. BAN vs UAE सीरीज की शुरुआत 17 मई से होगी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस T-20 सीरीज में UAE की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर सकती है.
बांग्लादेश को मिला नया कप्तान
बांग्लादेश की टीम को UAE दौरे के लिए नया कप्तान मिला है. दरअसल बांग्लादेश की कप्तानी अब लिटन दास को सौंपी गई है, जबकि मेहदी हसन को बांग्लादेश की T-20 टीम का उप-कप्तान चुना गया है.
ये है बांग्लादेश की नई T-20 टीम
लिटन दास (कप्तान), मेहदी हसन (उप-कप्तान), सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, परवेज हुसैन,शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान .

UAE के ये खिलाड़ी हैं दमदार
UAE की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो बांग्लादेश की टीम को अपने प्रदर्शन से बैकफुट पर धकेल सकते हैं. इन खिलाड़ियों में मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, आसिफ खान, मुहम्मद जावद उल्लाह, अयान खान के नाम शामिल हैं.
T-20 सीरीज में होगी कांटे की टक्कर!
बांग्लादेश और UAE के बीच होने वाली T-20 सीरीज में दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये T-20 सीरीज बेहद रोचक होगी. जहां बांग्लादेश इस T-20 सीरीज को जीतकर पाकिस्तान से होने वाली अपनी आगामी सीरीज से पहले अपना जोश हाई करना चाहेगा. जबकि दूसरी तरफ UAE की टीम बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 मई को खेला जाना है तो वहीं दूसरा T-20 मुकाबला 19 मई को प्रस्तावित है.
बांग्लादेश-पाक के बीच भी होनी है सीरीज
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश का पाक दौरा भी प्रस्तावित है. जिसके रद्द होने की प्रबल संभावनाएं है. बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान के खिलाफ T-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
More Stories
India-Pakistan Ceasefire: भारत के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके,अब लागू होगा युद्धविराम!
India Pakistan War – क्या फिर से होने जा रहे हैं पाकिस्तान के दो टुकड़े? क्यों बलूचों ने कर दिया आज़ादी का ऐलान? Balochistan Mange Azadi.
रगड़े जाने के बाद भी बाज नहीं आ रहा Pakistan..अब करना होगा पूरा इलजा?