Balrampur Shopkeeper Woman Beaten.

Balrampur Shopkeeper Woman Beaten. दुकानदार महिला को दबंगों नें पीटा… पुराने विवाद के चलते हुआ झगड़ा. गंभीर हालत में लखनऊ रेफर.

बलरामपुर में महिला सुरक्षा के दावों की उड़ी धज्जियां… भरे बाज़ार कुछ दबंगों नें दुकानदार महिला को पीटा. केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव.

संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर

Balrampur : यूपी के बलरामपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है… यूं तो यूपी का बलरामपुर जिला इन दिनों छांगुर बाबा के कारनामों के चलते वैसे ही सुर्खियों में बना रहता है. वही Chhangur Baba जो लोगों का अवैध धर्मांतरण करवाता है और देखते ही देखते अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लेता है. ऐसे लंपट, ढोंगी और झोलाछाप लोग खूब फलते फूलते और तरक्की करते हैं.  लेकिन एक महिला, जो मेहनत की रोज़ी रोटी कमाना जानती है, ईमानदारी के रास्ते अपने परिवार का पालन पोषण करना जानती है, ऐसी महिला पर Balrampur  में अत्याचार किया जाता है. दबंग लोग उसे मिलकर अपना निशाना बनाते हैं और इस कदर पीटते हैं कि अस्पताल पहुंचा देते हैं.

शर्मनाक… बेहद शर्मनाक…

Balrampur Shopkeeper Woman Beaten.

हैरान कर देने वाला ये मामला बलरामपुर जिले के श्रीदतगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है… जहां एक गरीब महिला मंतीरा देवी ने कुछ दबंगों पर मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगाया है. मंतीरा देवी कॉस्मेटिक की दुकान चलाकर अपने परिवार का खर्च उठाती है जो पिछले आठ महीने कुछ परेशानी का सामना कर रही थी. सामने आई जानकारी के अनुसार मंतीरा देवी ने पवन कुमार, संजना देवी, तरुण कुमार और दुरपता देवी समेत कुछ लोगों के खिलाफ थाना श्रीदतगंज में मारपीट और झगड़े का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से विपक्षी पक्ष लगातार सुलह के लिए मंतीरा देवी को परेशान कर रहा था.

दबंगों नें भरे बाज़ार महिला को पीटा

आरोप है कि 23 जुलाई की रात 8 बजे विपक्षी पक्ष के लोगों ने मंतीरा देवी को लात, घूसों और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटा और अभद्र गालियां दीं… मंतीरा देवी ने तुरंत 112 नंबर और बलरामपुर के SP विकास कुमार को फोन किया और इसकी जानकारी दी. पीड़िता की मानें तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को रोकने की काफी कोशिशें की लेकिन वो तब भी महिला के साथ अभद्रता करते रहे. मंतीरा देवी का आरोप है कि दबंगों नें उन्हे गंदी-गंदी गालियां दीं. और इतना मारा, इतना मारा कि महिला को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Balrampur Shopkeeper Woman Beaten.

तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है कि मंतीरा देवी को इस कदर पीटा गया कि उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाना पड़ा. ये तस्वीरें हम आपको साफ तौर पर दिखा भी नहीं सकते. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर धर्मवीर यादव ने उन्हे तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला से मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. जिनकी जांच बलराम पुलिस की ओर से की जा रही है. क्या करना चाहिए ऐसे बदमाशों का जिन्हे ना तो योगी सरकार का कोई खौफ है और ना ही पुलिस प्रशासन का. अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और जितना हो सके इस खबर को फैलाएं ताकि पीड़ित महिला की चीख पुकार यूपी प्रशासन और CM योगी आदित्यनाथ तक पहुंच सके और आरोपियों को उनके किए की सज़ा मिल सके.

Changur Baba Conversion Case. ‘ढोंगी छांगुर’ के चंगुल में फंसी नाबालिक का खुलासा. “अवैध धर्मांतरण और रेप करवाया”. धीरेंद्र शास्त्री बोले ‘बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो’.

More From Author

Saharanpur Vyapariyon Ka Hungama.

Saharanpur Vyapariyon Ka Hungama. नगर निगम में व्यापारियों का हंगामा… अपर नगर आयुक्त के साथ तीखी नोकझोंक के बाद धरने पर बैठे व्यापारी

Mathura Fake DSP Arrested.

Mathura Fake DSP Arrested. वृंदावन में फर्जी DSP गिरफ्तार… पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से करता था वसूली. W. Bengal के हुबली का निवासी, वहां भी हो चुका था गिरफ्तार.

0 0 votes
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anonymous
Anonymous
4 months ago

वह महिला पूर्व महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष (BJP) से थी

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP