Balrampur Raid
‘गुप्ता लॉज’ का ‘गुप्त तमाशा’: देह व्यापार का धंधा
Balrampur Raid-बलरामपुर, 29 जून 2025: बलरामपुर के झारखंडी स्टेशन रोड पर गुप्ता लॉज में ऐसा ‘गंदा खेल’ चल रहा था कि अगर बॉलीवुड को खबर लगती, तो अब तक ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ 2.0’ बन चुकी होती! देह व्यापार का यह धंधा मोटी रकम के लालच में चोरी-छिपे फल-फूल रहा था, लेकिन आखिरकार नगर कोतवाली पुलिस ने ‘गुप्त सूचना’ के सहारे गुप्ता लॉज पर छापा मारकर इस ‘काले कारनामे’ की स्क्रिप्ट फाड़ दी। छापेमारी में एक युवक और एक युवती रंगे हाथ धराए, और लॉज में हड़कंप मच गया—मानो कोई ‘वेब सीरीज’ का क्लाइमेक्स शूट हो रहा हो! लेकिन सवाल यह है कि जब तक ‘वायरल’ होने की नौबत आई, तब तक पुलिस की नाक के नीचे यह ‘तमाशा’ कैसे चलता रहा?
‘गुप्त सूचना’ ने उड़ा दी ‘गुप्ता लाज’ की चादर । Balrampur Raid
कहते हैं ना — चोरी चाहे जितनी भी ‘गुप्त’ हो, पर कब तक? गुप्त ग्राहकों से गुप्त पैसे लेकर गुप्त रजिस्टर में नाम चढ़ाए जाते थे — लेकिन इस बार सूचना गुप्त नहीं रही। पुलिस के कान में भनक पड़ी तो सीधे गुप्ता लाज पर धावा बोल दिया। अब लाज में कोई ‘लाज’ नहीं बची — बचा तो बस होटल मालिक का मुंह और रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवती का इश्क!
मोटी रकम में बुकिंग, कमरे में पकड़ी ‘गुप्त जोड़ी’

छापेमारी में होटल के एक कमरे से युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। मतलब मामला ‘जरा सा प्यार’ वाला नहीं था — बाकायदा पैसों से बुकिंग, घंटों के हिसाब से किराया, सब फिक्स रेट पर! बाकी कमरे के जो ग्राहक थे, वो पुलिस देखकर ऐसे खिड़की से कूदे जैसे बालकनी से फ्रीडम फाइटर अंग्रेजों से बचते थे।
पुलिस बोली: गुप्ता लाज नहीं, अब गुप्त चालान । Balrampur Raid
पुलिस ने एकदम साफ कहा — खेल अब बंद! गुप्ता लाज के गुप्त मालिक से लेकर पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका तक सबकी कुंडली खुलवाई जाएगी। पूछताछ में बाकी दलालों और ग्राहक ‘किंग’ के नाम भी पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। भाई, अब तक कमरा बुक कराने वालों को लगा होगा — ‘पुलिस क्या करेगी? सब सेट है!’ लेकिन अब सब गुप्त डील बेपर्दा हो गई।
देह व्यापार का ‘काला सच’: आंकड़े चिल्ला रहे हैं

प्रशासन से सवाल: ‘नजर’ कब खुलेगी? Balrampur Raid

✅ Written by khabarilal.digital Desk। 📍 Location: बलरामपुर।
🗞️Reporter: राहुल रत्न
इन खबरों को भी पढ़ें👇
शिकोहाबाद में ‘सड़कछाप दबंगई’: युवक को बीच हाईवे पर धुन दिया, वीडियो वायरल
