 
                  Balrampur News: पिता-पुत्र के रिश्ते पर लगा दाग
Balrampur News Update
Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुत्र ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार (गंडासा) से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पिता का सिर और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के हायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.
छत पर सो रहा था पिता
घटना उस समय हुई जब पीड़ित पिता अपनी छत पर सो रहे थे. हमलावर पुत्र, आजाद, ने मौके का फायदा उठाकर अपने पिता पर गंडासे से वार किया. पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे. शोर सुनकर आजाद छत से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

पिता शराब की लत का आदी थी
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावर पुत्र आजाद ने अपने पिता की शराब की लत और उनके व्यवहार से तंग आकर ये कदम उठाया. पूछताछ में आजाद ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे का आदी था और मुंबई में मजारों पर भीख मांगकर जीवनयापन करता था. इतना ही नहीं, वो अपने दोनों बेटों को भी भीख मांगने के लिए मजबूर करता था. आजाद ने ये भी दावा किया कि उसकी मां की मृत्यु भी पिता के व्यवहार के कारण हुई थी. इन बातों से क्षुब्ध होकर उसने अपने पिता पर हमला कर दिया.

दोनों पुत्र, पिता से परेशान थे
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता के दोनों पुत्र अपने पिता के कृत्यों से लंबे समय से परेशान थे. इस पारिवारिक तनाव और कुंठा ने ही इस घटना को जन्म दिया. पुलिस ने आजाद को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
आर्थिक तंगी भी वारदात का एक कारण !
ये घटना न केवल एक परिवार की दुखद कहानी को उजागर करती है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक तनाव के गंभीर परिणामों की ओर भी इशारा करती है. शराब की लत और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं कई बार परिवारों में गहरे मतभेद और हिंसा का कारण बन जाती हैं. पुलिस और प्रशासन इस मामले में कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता पर भी जोर दे रहे हैं.

 
         
         
         
         
        