मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर
Balrampur : जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में Balrampur में मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक छात्रों को इस निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ देने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का विशेष महत्व है. इसके लिए उन्होंने छात्रों के लिए समसामयिकी मैगजीन और अन्य अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग में लेक्चर क्लास देने के लिए प्रोत्साहित किया. बैठक में ये भी बताया गया कि जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में क्रिटिकल गैप फंडिंग के तहत एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल्द ही डाइट में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के छात्रों को इस डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे उनकी पढ़ाई को और समर्थन मिलेगा.
