 
                                                      
                                                Balrampur accident
Balrampur Accident पचपेड़वा-बढ़नी हाईवे पर हादसा
बलरामपुर से सड़क हादसे की बड़ी खबर मिली है। पचपेड़वा-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर कला गांव के पास सोमवार (21 जुलाई) सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत हो गई – जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण तेज रफ्तार अर्टिगा कार रही – जो हिमाचल प्रदेश से नेपाल जा रही थी और उसने पीछे से ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद कार से बीयर और शराब की बोतलें बरामद हुईं – जिसने इस मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Balrampur Accident मृतकों के परिजनों का बुरा हाल
हादसे ने तीन परिवारों को गहरे सदमे में डुबो दिया है। मुस्ताक की पत्नी साफिया अपने पति की मौत से पूरी तरह टूट चुकी हैं और इलाज के दौरान बार-बार बेहोश हो रही हैं। कल्प हुसैन और खैरुन्निशा के परिजन भी गम में डूबे हैं। शंकरपुर कला, ठुडवलिया और संग्रामपुर गांवों में मातम का माहौल है। मृतकों के घरों पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है।
Balrampur Accident पुलिस जांच में कई सवाल 
- क्या चालक नशे में था? कार से शराब और बीयर बरामद होने के बाद यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हादसे का कारण चालक का नशे में होना था?
- क्या थी कार की रफ्तार? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अनियंत्रित और तेज रफ्तार में थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
- क्यों ले जाई जा रही थी शराब? हिमाचल से नेपाल जा रही कार में शराब और बीयर क्यों थी? क्या यह तस्करी से जुड़ा मामला है?
- सड़क की स्थिति कैसी थी? क्या हादसे में सड़क की खराब स्थिति या अन्य बाहरी कारणों की भी भूमिका थी?
- क्या होगी सजा? अगर नशे में गाड़ी चलाने की पुष्टि होती है, तो कार चालक और सवारों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी?

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक व अन्य सवारों से पूछताछ की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने की समस्या को उजागर करता है। स्थानीय लोग सड़क पर गति सीमा नियंत्रण और सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं।
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: राहुल रतन
लोकेशन: बलरामपुर, यूपी
#Roadaccident #Balrampur #PachpedwaBadhniNationalHighway #Liquor #balrampurpolice #Roadsafety

 
         
         
         
        