 
                                                      
                                                Ballia DM Office Viral Dance
Ballia Viral Dance: ठुमकों का तांडव, कानून खामोश!
बलिया में अफसरशाही के गेट के सामने ठुमकों का तांडव! जी हां, Ballia DM Office Viral Dance का ये ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है। DM ऑफिस कैंपस में CT मजिस्ट्रेट ऑफिस के ठीक गेट के आगे लड़की बिंदास होकर डांस करती रही, रील बनती रही, पब्लिक नज़ारा देखती रही… और कानून-व्यवस्था? वो भी शायद ठुमकों पर थिरक रही थी!
Ballia Viral Dance: रील बन गई, रुतबा मिट गया!
DM ऑफिस कैंपस में CT मजिस्ट्रेट ऑफिस के सामने डांस का ये वायल वीडियो सामने आने के बाद बड़ा सवाल उठा है कि जिलाधिकारी का ऑफिस क्या अब डांस स्टूडियो है? मजिस्ट्रेट ऑफिस के गेट पर लड़की का यूं नाचना, चारों तरफ खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। कोई रोकने वाला नहीं, कोई टोकने वाला नहीं। ऐसा लग रहा था जैसे DM ऑफिस नहीं, कोई शूटिंग लोकेशन हो। सवाल ये है कि अगर कोई मजाक में मजिस्ट्रेट के दफ्तर को शूटिंग स्पॉट बना सकता है तो कल कोई और तांडव क्या करेगा?
Ballia Viral Dance: तमाशा देखती जनता, सोई अफसरशाही!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की पूरी तैयारी से आई थी। फुल ऑन कैमरा, रील बन रही है, ठुमके पर तालियां पड़ रही हैं। लेकिन मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर ये तमाशा क्या बताता है? कानून का डर खत्म या तंत्र की नींद गहरी? जनता कह रही है—DM साहब! मजिस्ट्रेट साहब! ये दफ्तर है या कोई ओपन एयर क्लब?
Ballia Viral Dance: असली सवाल—क्या होगा एक्शन?
Ballia में CT मजिस्ट्रेट ऑफिस के सामने Viral Dance पर अब सवाल ये है कि क्या इस वायरल ठुमके पर कोई कार्रवाई होगी? मजिस्ट्रेट ऑफिस के गेट पर कोई कैसे यूं ही नाच सकता है? अफसरशाही खामोश क्यों है? पब्लिक कह रही है—रील बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों का दुरुपयोग अब नया ट्रेंड बन गया है। कोई पूछने वाला है?
Ballia Viral Dance: खबरीलाल.डिजिटल की सलाह
बलिया के DM ऑफिस पर खुलेआम ठुमके बता रहे हैं कि अब अफसरशाही भी रील-रिल्स की गिरफ्त में है। ठुमका लगाना गलत नहीं, पर सरकारी दफ्तर के गेट को डांस फ्लोर बनाना? फिर तो कल थाना, कोर्ट, कचहरी… सब शूटिंग लोकेशन बन जाएंगे! प्रशासन को अब नींद से जागना होगा। नहीं तो ‘ठुमका लोकतंत्र’ जल्द ही हर ऑफिस में देखने को मिलेगा।
Ballia Viral Dance: ठुमके पर रोक या मजाक?
Ballia में Viral Dance के इस कांड ने अफसरशाही को आइना दिखा दिया है। सवाल बस इतना है कि क्या अब सिर्फ नोटिस और बयानबाजी होगी या फिर DM ऑफिस को वाकई DM OFFICE साबित किया जाएगा? वरना कल कोई DJ बजा लेगा, परसों शादी मंडप सजेगा और दफ्तरों की गरिमा ऐसे ही रीलों में बह जाएगी। खबरीलाल.डिजिटल का सुझाव—ठुमकों से लोकतंत्र का मजाक बनने से पहले अफसरशाही को अपने दरवाजे बंद करने होंगे… नहीं तो अगली वायरल रील किसके गेट पर बनेगी, कोई नहीं जानता!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी
#BalliaDanceViral #DMOfficeDance #UPNews #ViralVideo
खबरीलाल.डिजिटल इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता

 
         
         
         
        