 
                  Ballia News: मंत्री जी इंतजार करते रह गए, उधर पुल का उद्घाटन हो गया !
संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Ballia News: बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कटहल नाले पर बने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) के पुल का उद्घाटन मंगलवार रात को 12 बजे अंधेरे में कर दिया गया. ये उद्घाटन बिना किसी आधिकारिक क्लियरेंस, टेस्टिंग या उच्चाधिकारियों की जानकारी के किया गया, जिससे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री Dayashankar Singh बेहद नाराज़ हो गए.
‘BSP विधायक के इशारे पर उद्घाटन’

मंत्री जी ने आरोप लगाया कि पुल का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर किया गया. उन्होंने सार्वजनिक रूप से PWD विभाग के अधिशासी अभियंताओं और एक्सियन पर विपक्षी दल से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बसपा विधायक के ‘पे रोल’ पर काम कर रहे हैं और विभाग उनके घर से ही संचालित हो रहा है.
मंत्री जी ने लगाए गंभीर आरोप
उद्घाटन की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर ही पूरी घटना पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि ये पुल न तो अभी सरकार को हैंडओवर किया गया है, न ही इसकी कोई टेस्टिंग और सुरक्षा जांच हुई है. फिर भी रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से इसका उद्घाटन कर दिया गया. मंत्री ने इसे सरकारी प्रक्रिया की खुली अवहेलना बताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि मंत्री को उद्घाटन का श्रेय न मिले. उन्होंने ये भी कहा कि 2015 में इस परियोजना के लिए सरकार ने पूरी धनराशि जारी कर दी थी, लेकिन न तो नाला बना और न ही सड़क, जिससे साफ जाहिर होता है कि ठेकेदारी और राजनीतिक सांठगांठ के चलते विकास कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है.
CM योगी से करेंगे शिकायत

दयाशंकर सिंह ने साफ किया कि वो इस पूरे मामले की शिकायत सीधे CM Yogi से करेंगे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि PWD के अधिकारी न सिर्फ नियमों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि मौजूदा सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल
बलिया में हुए इस विवाद ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राजनीतिक दबाव में प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही खत्म होती जा रही है? अब देखना होगा कि सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है.

 
         
         
        