Ballia Nath Baba Attack
रामलीला कमेटी को लेकर मठ परिसर में हंगामा, पुलिस ने चेयरमैन समेत असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा
बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त माहौल गरमा गया जब रसड़ा मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी ने नगर पालिका चेयरमैन और करीब सौ असामाजिक तत्वों पर मठ परिसर में घुसकर रामलीला कमेटी को लेकर अभद्रता, धक्का-मुक्की और दुष्प्रचार का आरोप लगाया। महंत की तहरीर पर पुलिस ने चेयरमैन समेत नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने साफ कर दिया है कि पीठ के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और चिन्हित आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई तय है।
इससे पहले महंत धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की नींद खुली और FIR का ड्राफ्ट तैयार हुआ। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने साफ कहा — मठ पर हाथ डालने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे चेयरमैन हो या उसके साथ के दबंग! मंत्री भी पहुँचेंगे, समर्थक भी डटे रहेंगे —
Nath Baba Attack: बलिया में महंत से भिड़े ‘जमीनखोर देवता’
बलिया के रसड़ा में Nath Baba Attack ने सरेआम साबित कर दिया कि इस जिले में ईश्वर से बड़ा ‘भूमाफिया भगवान’ है! महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी Nath Baba Mandir के महंत क्या बने, भूमाफिया गैंग के सीने पर मूँग दल दी। अब आलम ये है कि डेढ़ सौ भूखे-पियासे भू-माफिया महंत को ही मंदिर से ‘आउट’ कराने पर आमादा हो गए — वो भी नगरपालिका अध्यक्ष की बैंड पार्टी बजाकर!
Ballia Nath Baba Attack: पुलिस बनी ‘किंतु-परंतु-परिषद’

अब आप सोच रहे होंगे कि Nath Baba Attack में पुलिस क्या कर रही थी? तो हुजूर, वो भी वहीं थी — बस हाथ में माइक नहीं था वरना भूमाफियाओं की जय-जयकार लाइव कर देती। डेढ़ सौ गुंडे Mahant के सिर पर लाठी पटक रहे थे, और पुलिस सिर्फ मेला कमेटी का लड्डू बाँट रही थी।
Rasra Nath Baba Temple: मेला कमेटी या माफिया मंडली?
पूरा झगड़ा Nath Baba Temple की मेला कमेटी पर कब्जे को लेकर है — लेकिन असली खेल मंदिर की जमीन को ‘प्लॉटिंग हॉटस्पॉट’ में बदलने का है। महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी ने जब इस पर ‘ओम नमः शिवाय’ जपते हुए रोक लगाई तो भूमाफियाओं ने भी ‘जय गुंडा राज’ का मंत्र जप दिया।
अब FIR की मांग पर महंत समर्थक मंदिर को रणक्षेत्र बना चुके हैं। सवाल ये है — प्रशासन लड्डू किसको बांटेगा? भूमाफिया को या भक्तों को?
Ballia Big Breaking: FIR या Fairwell?
बलिया में Nath Baba Attack का मतलब साफ है — अब मठ-मंदिर सुरक्षित नहीं, क्योंकि भू-माफिया की भूख ईश्वर की मूरत से भी बड़ी है। समर्थक रसड़ा थाने के आगे डेरा डाले बैठे हैं — FIR मांग रहे हैं, लेकिन सुनवाई के बदले पुलिस उन्हें ‘भक्ति रस कथा’ सुना रही है।
अगर FIR न हुई तो महंत समर्थक रसड़ा को ‘बलिया शाहीन बाग’ बना देंगे — ये धमकी नहीं, भक्तों का वरदान है!
Ballia Nath Baba Attack: किसकी जयकार गूंजेगी?

रसड़ा के Nath Baba Temple में अब नया महायुद्ध है — एक तरफ महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी, दूसरी तरफ नगरपालिका अध्यक्ष के साथ डेढ़ सौ भूमाफिया। प्रशासन बीच में है, पर उधर देखता नहीं, इधर सुनता नहीं — जैसे ‘लोकतंत्र’ की नई डिक्शनरी रसड़ा थाने में छप रही हो!
Ballia Nath Baba Attack
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
#NathBabaAttack #BalliaBigBreaking #MahantKaushlendraGiri #RasraMafiaAttack #VinayShankarJaiswal #BalliaLandMafia #RasraTempleFIR #NathBabaTempleSupporters #BalliaNews #RasraBreaking

