 
                                                      
                                                Ballia JE Assault Case
Ballia JE Assault Case: बिजली गई और ईमान भी गया!
बलिया ज़िले के नरही थाना क्षेत्र के लड्डूपुर गांव में ऐसा करंट दौड़ा कि जेई और लाइनमैन की पूरी सर्विस लाइफ फ्लैशबैक में चल गई। दरअसल(Ballia JE Assault Case) गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर की ओवरलोडिंग की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों को लाठी-डंडों से वो स्वागत दिया कि बिजली कम, हड्डियाँ ज्यादा चटक गईं।
Ballia JE Assault Case: जब जांच पर पहुंचे जेई बने जनता की खाल के नीचे का करंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जेई और लाइनमैन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पूरे मामले (Ballia JE Assault Case) में पीड़ित JE का कहना है कि वो लाइन की चेकिंग करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने बिना मीटर देखे ही इंसान कनेक्शन काट डाला। अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर बिजली विभाग के कर्मचारी बिफरे पड़े हैं।
Ballia JE Assault Case: FIR दर्ज, धरना शुरू — बिजली कर्मचारियों ने ठाना है
पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद और कुछ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं (Ballia JE Assault Case )इस केस को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी संगठन एकजुट हो गए हैं। JE की पिटाई और निजीकरण को लेकर वे धरने पर बैठ गए हैं। नारों में बिजली की गरमी और अफसरशाही की जलन दोनों महसूस हो रही है।
Ballia JE Assault Case: निजीकरण से पब्लिक तकलीफ में या कर्मचारी?
बिजली कर्मचारियों ने पूरे घटनाक्रम को निजीकरण की साजिश बताया है। उनका कहना है कि (Ballia JE Assault Case) निजी हाथों में विभाग जाए, ताकि मार जनता खाए और मुनाफा कॉरपोरेट कमाए। लेकिन यहां तो उल्टा हो गया—मार भी कर्मचारी खा रहे हैं और नाम भी!
Ballia JE Assault Case: जनता के गुस्से का मीटर किसके हाथ में?
ग्रामीणों का कहना है कि महीने भर से ट्रांसफार्मर जलता-फुकता रहा, लेकिन विभाग कान में रूई डालकर बैठा था। Ballia JE Assault Case इस बात का जीता-जागता सबूत है कि जब सिस्टम देर से रिएक्ट करता है, तो जनता का गुस्सा हाई वोल्टेज हो जाता है। हालांकि ये हिंसा का औचित्य नहीं बनता, लेकिन कारण जरूर बनता है।
Ballia JE Assault Case: अफसरों की अकड़ और आमजन की लाठी — कौन जीतेगा?
अब सवाल ये है कि क्या विभाग खुद में सुधार करेगा या फिर JE की पिटाई को बस धरना और विरोध तक सीमित रखेगा? Ballia JE Assault Case सिर्फ एक घटना नहीं, सिस्टम और जनता के बीच बढ़ते तनाव का ट्रांसफॉर्मर है, जो कभी भी फट सकता है।

 
         
         
         
        