 
                                                      
                                                Balia Flood Protest: जयप्रकाश अंचल की चेतावनी
Balia Flood Protest: बयान बहादुर या जनता के सच्चे हितैषी?
बलिया का मौसम बाढ़ वाला है… लेकिन सियासत का मौसम भी कुछ कम गरम नहीं! Balia Flood Protest के नाम पर बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने बाढ़ विभाग को धमका तो दिया कि ‘अगर परियोजना पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा’, मगर इलाके के लोग पूछ रहे हैं — नेता जी! बाढ़ तो हर साल आती है, आप तो बस बयान देकर बह जाते हैं या फिर अगला चुनाव आते ही खूंटा गाड़ने लौट आते हैं?
Balia Flood Protest: अधूरी योजना, बहता भरोसा
विधायक जी ने खुलकर कहा कि चार बाढ़ परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी, लेकिन तीन तो अब भी कागजों में लहरें मार रही हैं। Balia Flood Protest के नाम पर सवाल यही — जब बजट जारी हुआ, मिट्टी डाली गई, नाले खोदे गए तो फिर पानी किधर बह गया? सरकारी मशीनरी के दावे भी हर बार की तरह हैं — ‘हो जाएगा, बस थोड़ा इंतज़ार।’ अब जनता कह रही है — ‘पानी तो समय से आता है, योजना क्यों देर से आती है?’
Balia Flood Protest: मंत्री पर तंज, सरकारी सिस्टम पर वार
जयप्रकाश अंचल ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को लपेटा — बोले ‘8 साल में कोई मरा नहीं? अरे मंत्री जी, गांव में आकर देखिए, कितनी लाशें बाढ़ में गुमनाम बह जाती हैं।’ लेकिन सवाल तो ये भी है — विपक्ष भी साल में दो बार बाढ़ देखने आता है या चुनाव की वोट लहर में नाव खेता है। फिर सब ठंडे बस्ते में!
Balia Flood Protest: बयान से आंदोलन तक, हकीकत क्या?

अब सवाल बड़ा है — बाढ़ के नाम पर (Balia Flood Protest) सिर्फ बयान है या वाकई सड़कों पर जनता का हुजूम उतरेगा? विधायक जी के समर्थक कह रहे हैं कि वो सड़क पर उतरेंगे। मगर इलाके के बुजुर्ग बोल रहे हैं — ‘नेता जी अगले साल फिर वोट मांगने आएंगे, तब तक तीन नहीं, चार नई अधूरी योजना लेकर आ जाएंगे।’
Balia Flood Protest: डीएम बोले- हो जाएगा!
उधर डीएम साहब भी वही पुराना राग — ‘निर्देश जारी कर दिए हैं, काम होगा।’ जनता पूछ रही है — ‘कब? गंगा खुद आएगी और मिट्टी भरेगी? या फिर परियोजना के नाम पर वोटर ही हर बार बहाए जाएंगे?’
Balia Flood Protest: जनता की उम्मीद और सिस्टम की हकीकत
सवाल वही कि आखिर कब तक बलिया की जनता बाढ़ में बहती रहेगी और नेता जी आंदोलन के नाम पर बयान बहादुरी करते रहेंगे? शायद इस बार भी वही होगा — बाढ़ आएगी, योजना कागजों में बहेगी और वोट फिर से खींच लिए जाएंगे!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी

 
         
         
         
        