FloodProtectionWork-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने लिया जायजा
Flood Inspection के बहाने बलिया में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाढ़ सुरक्षा तैयारियों का हालचाल लिया। सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण कर अफसरों को फटकारा भी गया। मंत्री जी ने भरोसा दिया कि Flood Inspection के बाद अब राहत योजनाओं पर तेजी से काम होगा।
Flood Inspection: बलिया के तट पर नेता जी का जलशक्ति-तांडव
बलिया में FloodProtectionWork का मुआयना करने पहुंचे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को जैसे ही ग्राम माल्देपुर के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम की तरफ कदम बढ़ाए, अधिकारियों में हलचल मच गई। कागज़ों पर जो ‘सुरक्षात्मक कार्य’ चमकते हैं, वो धरती पर कीचड़ में फिसलते नजर आए। FloodProtectionWork के नाम पर घास और मिट्टी का यह खेल हर साल करोड़ों निगल जाता है — लेकिन जनता की आस फिर वही, नेता आएंगे, देखेंगे, फोटो खिंचवाएंगे और बाढ़ सब बहा ले जाएगी।
Flood Inspection: मंत्री के साथ विधायक भी मैदान में

FloodProtectionWork के इस हाई प्रोफाइल निरीक्षण में अकेले मंत्री जी नहीं थे। बलिया नगर के विधायक और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह भी मंत्री जी के साथ कदमताल करते दिखे। अधिकारियों के कान खड़े रहे — मंत्री जी ने एक-एक कटान, मिट्टी, बोल्डर और ठेकेदारों की चालाकी को अपनी आंखों से देखा (या दिखाया गया?)। आदेश मिले कि FloodProtectionWork में ‘किसी भी तरह की लापरवाही’ बर्दाश्त नहीं होगी। जनता ने भी सुना और मन ही मन सोचा — चलो, फिर से आश्वासन मुफ्त में बांट दिए गए!
Flood Inspection: खोरीपाकर तक पहुंचे मंत्री, फिर वही पुराना वादा
FloodProtectionWork की चकाचक सैर ग्राम सभा खोरीपाकर तक पहुंची। नदी की धार और कटान ने गांववालों के सपनों को पहले ही डुबो रखा है, लेकिन मंत्री जी की मौजूदगी से गांववालों ने फिर उम्मीद जोड़ ली कि इस बार बाढ़ की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। मंत्री जी ने इंजीनियरों को फटकार लगाई, ठेकेदारों को आंख दिखाई — और फिर वही पुरानी लोरी: “काम समय से पूरा हो, गुणवत्तापूर्ण हो, कोई गड़बड़ी नहीं चलेगी!” अब गांववाले जानें और गंगा-घाघरा जाने!
🌧️ Flood ProtectionWork: हकीकत क्या कहती है?

FloodProtectionWork के नाम पर हर साल करोड़ों का बजट, लाखों की फाइलें और हजारों की मिट्टी — यही बलिया का बाढ़ सुरक्षा चक्र है। कभी अपस्ट्रीम टूटता है, कभी डाउनस्ट्रीम बहता है। लोग फिर भी जीते हैं, भरोसा करते हैं कि FloodProtectionWork इस बार सच में काम कर जाएगा। मंत्री, विधायक, अफसर, ठेकेदार सब मिलकर अगले साल फिर यही कहानी दोहराएंगे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
‘3 करोड़ वोट काटने की तैयारी या लोकतंत्र की सुपारी’? Bihar Politics में गरमाया ‘Voter Deletion’ बम
#FloodProtectionWork #Ballia #SwatantraDevSingh #DayashankarSingh #BalliaFlood #BalliaInspection #UPFloodProtection
