Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: विदेशी शक्तियां कर रहीं हैं साज़िश
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri News
बागेश्वर धाम के महामंडलेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) ने हाल ही में एआई (Artificial Intelligence) तकनीक से बनाए जा रहे फेक वीडियो को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि कुछ विदेशी शक्तियां और आईटी से जुड़ी स्पॉन्सर्ड टीमें उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही हैं।
फेक वीडियो के जरिए बदनाम करने की कोशिश
धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड हैं, जिनमें उनकी आवाज़ और चेहरा बदलकर गलत बातें प्रस्तुत की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन वीडियो का उद्देश्य उनकी और बागेश्वर धाम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है।

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri ने कहा,
“विदेशी शक्तियां हमारे खिलाफ काम कर रही हैं। वे फेक वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवा रही हैं। आईटी की कई स्पॉन्सर्ड टीमें इस काम में लगी हुई हैं, ताकि मुझे और मेरे धाम को बदनाम किया जा सके।”
22 सदस्यीय टीम लगी है पीछे
बाबा बागेश्वर ने बताया कि एक बड़े पदाधिकारी ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके खिलाफ आईटी की 22 सदस्यीय टीम सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जब वे खुले मंचों पर समाज में फैले अंधविश्वास और गलत प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो स्वाभाविक है कि कई लोगों के हित प्रभावित होते हैं।
उनके शब्दों में,
“हमने कई तांत्रिकों की दुकानें बंद करवाई हैं, अब वे चुप नहीं बैठेंगे। जितनी ताकत उनके पास है, वे उसका इस्तेमाल हमें गिराने में करेंगे।”

‘पूरी पृथ्वी भी विरोध में लग जाए, कुछ नहीं बिगाड़ सकती’
भक्तों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे किसी भी साजिश से डरते नहीं हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हनुमान जी और बालाजी महाराज की कृपा से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
उन्होंने कहा,
“अगर पूरी पृथ्वी भी मेरे विरोध में लग जाए, तब भी कोई कुछ नहीं कर सकता। हमारी रक्षा बालाजी संन्यासी बाबा करते हैं।”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भक्तों से अपील
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयायियों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी फेक वीडियो पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा,
“आप हमारे नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़ो। किसी भी भ्रामक जानकारी से दूर रहो और सत्य का साथ दो।”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये बयान उस समय आया है जब देशभर में AI जनरेटेड फेक वीडियो की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ये घटना एक बार फिर ये सवाल खड़ा करती है कि डिजिटल युग में किसी भी व्यक्ति या संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कितनी आसानी से किया जा सकता है।

https://shorturl.fm/54AnR