Azamgarh Clash

Azamgarh Clash: डीजे और वीडियो पर शुरू हुआ बवाल, लाठियों में बदली शादी की शहनाई

Azamgarh Clash: डीजे की धुन और मोबाइल कैमरे ने करवा दी लाठी की बारिश

लोकेशन:आजमगढ़। संवाददाता – राम अवतार उपाध्याय |

शादी-ब्याह में डीजे बजाना अब बस मनोरंजन नहीं रहा, बल्कि भारत के गांवों में तनाव का नया पोस्टर बन चुका है। (Azamgarh Clash) इसकी ताज़ा मिसाल है,जहां बम्हौर गांव में शादी की शहनाइयों के बीच लाठियों की ताल गूंज उठी।

शादी में बारात से पहले बवाल! Azamgarh Clash में डीजे बना विवाद की जड़

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में मंगलवार की शाम एक शादी समारोह में  विवाद की चिंगारी (Azamgarh Clash)उस वक्त भड़की, जब बारात के लावा-परछन रस्म में डीजे की तेज़ आवाज पर एक पक्ष ने ऐतराज़ जताया। वजह? घर में बीमार व्यक्ति। अब भैया, ये यूपी है, यहां डीजे की आवाज़ अगर दिल में न घुसे तो बारात अधूरी मानी जाती है।

वीडियो ने मचाया तूफान, मोबाइल कैमरे बने माहौल के हथियार

इधर डीजे को लेकर विवाद थम भी नहीं पाया था,कि ‘वीडियोग्राफर बाबू’ ने शादी में शामिल महिलाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। बस फिर क्या, का था, ट्रेलर बंद और पूरी फिल्म चालू(Azamgarh Clash) ! दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो अगले ही मिनटों में लाठियों और डंडों के साथ फुल-ऑन एक्शन सीन में बदल गई।

घायल लिस्ट में जवान से लेकर जवार तक, Azamgarh Clash का असर हर घर पर

घटना में 7 लोग घायल हुए — जिनमें संजना (17), अंगेश (22), संदीप (27), रंजना (19), अनीता (40), रितेश (20) और गोविंदा (25) शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस विवाद (Azamgarh Clash) के बाद गांव का हर कोना जैसे कराह रहा है—कहां तो शादी की शहनाई बज रही थी, और कहां एंबुलेंस और पुलिस का सायरन गूंज रहा है।

पुलिस आई, बल तैनात हुआ, गांव में सन्नाटा छाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।  विवाद  के मद्देनज़र गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी निहार नंदन के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन पहरेदारी जारी है।

राजनीति का तड़का: भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल, बयानबाज़ी भी हुई चालू

घटना की (Azamgarh Clash) की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी नेता हरिवंश मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। उन्होंने कहा — “दोषी नहीं बचेंगे”। ये वाक्य उत्तर प्रदेश की हर तीसरी घटना के बाद नेताओं की जुबां से निकलता है, पर नतीजा अक्सर वही ढाक के तीन पात।

शादी-ब्याह में डीजे और कैमरे से ज़रा बच के — वरना अगली रिपोर्ट आप पर न हो जाए!

Azamgarh Clash एक और उदाहरण है कि कैसे मामूली बातों से बड़ी हिंसा जन्म ले सकती है। कहीं डीजे की धुन से नींद खराब होती है, तो कहीं मोबाइल की रिकॉर्डिंग से इज़्ज़त। नतीजा? लाठियां, अस्पताल और राजनेता। तो अगली बार जब किसी गांव में शादी हो और डीजे बजे — तो बैंड वाले से कह दीजिए, “भइया, धीमे बजाना… और वीडियोग्राफर से कहिए — कैमरा नीचे रखो, दुल्हन का नहीं, दुल्हनिया का टाइम है!”

#AzamgarhClash #DJFight #WeddingViolence #UPNews #AzamgarhNews #VideoControversy #CommunityClash #PoliceAlert #VillageTension #ShadiSeSangram

 

More From Author

Unnao Accident

Unnao Accident: एक रात, एक चीख, और दो परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई

Firozabad: टेंडर प्रक्रिया पर सवाल, नगर निगम में हड़कंप !

Firozabad News: पार्षद एकता मंच ने टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल, नगर निगम में गदर कट गया!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP