छत्तीसगढ़ के कोरबा में Sapna Chaudhary पर हमला… नशे में धुत युवकों ने दरवाजे पर लातें मारीं, गोली मारने की दी धमकी. समय से पहले शो खत्म करना बना विवाद की वजह
Chhattisgarh : रविवार, 12 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ के कोरबा में Haryana की मशहूर डांसर Sapna Chaudhary के शो के बाद हंगामा हो गया… जिस जश्न रिसॉर्ट में Sapna ठहरी हुई थीं उसमें देर रात नशे में धुत 4 युवकों ने Sapna के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, दरवाजे पर लात मारी, गाली-गलौज की और Sapna को गोली मारने की धमकी दी.
होटल स्टाफ से भी की मारपीट

जिन लोगों ने ये हंगामा किया उन्होने न सिर्फ Sapna की टीम के साथ बल्कि Hotel Staff के साथ भी मारपीट की. होटल मालिक ने जैसे तैसे हंगामे के बीच Sapna और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला. रिसॉर्ट मालिक Karandeep ने 4 नामजद के खिलाफ सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी होटल मालिक और उसके भाई पर मारपीट की शिकायत की है.
क्या है विवाद की वजह?
रिपोर्ट की मानें को Chhattisgarh के कोरबा में सपना का शो ढाई घंटे का तय था, लेकिन हुल्लड़बाजी की वजह से Sapna ने 1 घंटे में शो खत्म कर दिया. दरअसल कुछ युवक लगातार स्टेज पर पैसे फेंक रहे थे और Stage पर चढ़ने की कोशिश भी कर रहे थे. काफी देर तक Sapna उन लोगों से शांत रहने की अपील करती रहीं लेकिन फिर अव्यवस्था के चलते में 3-4 गाने करके उन्होने मंच छोड़ दिया. इस वजह से Show Sponcers को गुस्सा आ गया और उन्होने पैसे के लेन-देन को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.
हमले का सिलसिलेवार ब्यौरा

- शो के बाद रिसॉर्ट – कार्यक्रम खत्म होने पर Sapna और टीम रिसॉर्ट चली गईं… रात 11 बजे सपना सो रही थीं.
- दरवाजा तोड़ने की कोशिश – आयोजन समिति के 4 युवक – अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा, सुजल अग्रवाल नशे की हालत में पहुंचे. दरवाजे पर लात मारी और तोड़ने की कोशिश की.
- धमकी और मारपीट – सपना के कमरे के बाहर आयोजकों ने गाली-गलौज की और उन्हे गोली मारने की धमकी दी. टीम के साथ झड़प की और होटल में तोड़फोड़ की.
- होटल का नुकसान – आरोप है कि उन लोगों ने होटल वालों से ₹10,000 Cash छीने और CCTV DVR भी अपने साथ ले गए. होटल वालों ने कुल ₹7 लाख के नुकसान की बात कही है.
- सुरक्षित निकासी – होटल मालिक Karandeep ने बीच-बचाव किया… बिलासपुर के परिचितों ने मदद की. गाड़ी की व्यवस्था न होने पर मालिक की गाड़ियों से निकाला. बिलासपुर होटल में खाना खिलाया और फिर रवाना किया.
पुलिस कार्रवाई, केस दर्ज

मामले को लेकर होटल मालिक Karandeep की तरफ से सिटी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है… वहीं दूसरी तरफ Show Sponcers की तरफ से होटल मालिक और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दी गई है. आपको बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर Sapna Chaudhary का पूरा देश दीवाना है. ऐसे में कोरबा में आयोजित उनका डांस शो देखने के लिए न सिर्फ कोरबा बल्कि बिलासपुर, जांजगीर, चांपा जैसे दूरगामी क्षेत्रों से लोग आए थे. लेकिन उन्ही के हंगामे के चलते 2.5 घंटे के शो को 1 घंटे में निपटाना पड़ा और नया विवाद खड़ा हो गया.
