ATM loot gang-बांदा
– बांदा के पैलानी में एटीएम काटकर करोड़ों उड़ाने वाले पांच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों ने कानपुर में 1.38 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। अवैध तमंचों और हाईटेक उपकरणों के साथ पकड़े गए, अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस कर रही है इनकी कुंडली खंगालने की तैयारी।
✍️ Written by: Khabrilal.Digital Desk
जहां आम आदमी बैंक की लाइन में लुटता है, वहां ये जनाब सीधे ATM काटकर अमीर बनते हैं!
ATM loot gang– बांदा ज़िले के पैलानी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वो सफलता जिसे सरकारी भाषा में “अभियान की कामयाबी” कहा जाता है, और आम भाषा में – “शातिरों की शामत!” पुलिस ने ATM मशीनों को चुटकियों में काटकर पैसे उड़ाने वाले 5 ‘कैश चोर महारथियों’ को धर दबोचा है।
पकड़े गए ये पांचों शातिर, एटीएम मशीन को ऐसे काटते थे जैसे कसाई तरबूज काटता है—बस फर्क इतना कि यहां जूस की जगह नोट निकलते थे।
ATM नहीं, मानो नोटों की गुफा खोलने वाले ‘पंच पांडव’!

पुलिस के मुताबिक इन ‘ATM लूट स्पेशलिस्ट्स’ के पास से अवैध तमंचे, एटीएम काटने के उपकरण, और ढेर सारे झूठ बोलने की हिम्मत बरामद हुई है। अब जांच अधिकारी उनकी कुंडली खंगालने में लगे हैं – कौन कहां से है, किसके नाम से कितने फर्जी आधार कार्ड हैं, और अगला शिकार कौन सा ATM होता अगर पुलिस देर से पहुंचती?
इन चोरों का रिकॉर्ड सुन लीजिए – कानपुर में कुछ माह पहले इन्होंने 1 करोड़ 38 लाख रुपये एटीएम से उड़ाए थे। बिना लाइसेंस, बिना ड्रिलिंग कंपनी खोले इतना बड़ा ठेका, वाह रे यूपी की भूमिगत प्रतिभा!
पुलिस ने पूछताछ में पाया – ये गैंग तकनीकी रूप से उतना ही सक्षम है, जितना विभागीय अफसर अनभिज्ञ! ATM loot gang-बांदा
पुलिस को शक है कि इस गैंग का कनेक्शन दूसरे राज्यों के एटीएम लूट गैंग से भी हो सकता है। पूछताछ में ये भी निकला कि मशीन काटने से पहले ये लोग CCTV कैमरों को ‘देख कर मुस्कुरा’ देते थे और नकाब पहनकर सिस्टम को मुंह चिढ़ाते थे।
ATM काटने की यह साइंटिफिक चोर विद्या, पुलिस को ITI वालों से ज़्यादा अपडेट टेक्नोलॉजी सिखा गई है।
UP पुलिस का ‘ATM बंद, सलाखें खुलीं’ ऑपरेशन!
पैलानी पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ़्तार कर जेल की ठंडी हवा खिलवा दी है। लेकिन असली सवाल ये है –
“जब ATM के पास इतने सेंसर होते हैं, तो सेंसर पहले क्यों नहीं बोले?”
या फिर ये समझा जाए कि सिस्टम तो जागता है, बस तब जब जनता चिल्लाती है?
ATM काटो अभियान के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं – चोर या चुप रहने वाला सिस्टम? ATM loot gang-बांदा
पुलिस ने तो अपना काम कर दिया, मगर जिन कंपनियों के ATM से करोड़ों उड़ाए गए, वो अभी तक जाँच रिपोर्ट की फाइलें सुखा रही हैं। शायद उन्हें लग रहा है कि ATM को काटना कोई कला है – जिसे “रिस्क इनोवेशन अवार्ड” मिलना चाहिए।
✍️ खबरीलाल की कलम से : ATM loot gang-बांदा
“ATM में पैसा जमा हो न हो, लेकिन चोरों की उम्मीदें हमेशा निवेशित रहती हैं।
और सिस्टम? वो हमेशा चौराहे पर सोता है – तब तक जब तक कोई लूटकर भाग नहीं जाता।”संवाददाता- गुल मोहम्द,बांदा
