 
                  अमेरिका से Asim Munir ने मुकेश अंबानी और भारत पर हमले की बड़ी धमकी दी
Asim Munir News
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी दी और धार्मिक बातों का सहारा लेकर माहौल गरम करने की कोशिश की. आसिम मुनीर ने कहा कि उसने एक बार एक ट्वीट करवाया था जिसमें कुरान की सूरह फ़ील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि भारत को डराया जा सके. इस ट्वीट का ज़िक्र करते हुए मुनीर ने धमकी दी, “हम भारत के पूर्वी हिस्से से शुरू करेंगे, जहां उनके कीमती संसाधन हैं, फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.”
सूरह फ़ील का मतलब और मुनीर का मकसद
सूरह फ़ील कुरान की एक सूरह है, जिसमें बताया गया है कि कैसे ईश्वर ने दुश्मनों के हाथियों पर पक्षियों से पत्थर बरसवाकर उनकी सेना को तबाह कर दिया था. आसिम मुनीर, जो कुरान को कंठस्थ करने वाले हाफिज हैं, पहले भी ऐसे धार्मिक नारों का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ माहौल भड़काते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने सूरह फ़ील का जिक्र कर भारत को उकसाने की कोशिश की.
सिंधु नदी और मिसाइलों की धमकी
मुनीर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया, तो उसे 10 मिसाइलों से उड़ा देंगे. उनके शब्द थे, “हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, फिर उसे मिसाइलों से खत्म कर देंगे. सिंधु नदी भारत की जायदाद नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.”
भारत का दो-टूक जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने मुनीर की इन धमकियों को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान का परमाणु हथियारों की धमकी देना कोई नई बात नहीं है. ये उनकी पुरानी आदत है. ऐसे गैर-जिम्मेदार बयान उस देश से आ रहे हैं, जहां सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिली हुई है. इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”

अमेरिका को भी सुनाई खरी-खरी
भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि अमेरिका को भी आड़े हाथ लिया. मंत्रालय ने कहा कि ये शर्मनाक है कि एक मित्र देश की धरती से इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं. भारत ने अमेरिका से ऐसे बयानों पर गंभीरता से विचार करने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि ऐसी बातें अमेरिका जैसे मित्र देश की जमीन से कही गईं. भारत ने साफ कर दिया कि वो किसी भी तरह की परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वे पाकिस्तान के इन गैर-जिम्मेदार बयानों पर ध्यान दें.
Asim Munir का दिमाग हिल गया ?
आसिम मुनीर के बयानों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वो न तो इन धमकियों से डरने वाला है और न ही कोई समझौता करेगा. भारत की मजबूत प्रतिक्रिया से ये स्पष्ट है कि वो अपनी सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी ऐसे बयानों पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत है, जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं.

 
         
         
        