Asia Cup Trophy Controversy में फंस गए Mohsin Naqvi !
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर उठे विवाद (Asia Cup Trophy Controversy) ने अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोनों के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है। ACC और PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पूरे मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक ले जाने की तैयारी कर ली है।
Asia Cup Trophy Controversy की जड़: ट्रॉफी के हैंडओवर पर ठनी थी बात
ये विवाद तब शुरू हुआ जब टीम इंडिया ने 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भारतीय टीम ने ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद से वो ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के दुबई ऑफिस में ही पड़ी हुई है।
अब BCCI ने ACC को एक औपचारिक ईमेल भेजकर ट्रॉफी को तत्काल भारत को सौंपने की मांग की है। लेकिन नकवी अपने रुख पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि भारतीय बोर्ड को अपने अधिकारी या खिलाड़ी को दुबई भेजकर व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी लेनी होगी। BCCI ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया है।
ICC तक जाएगी बात, नकवी की कुर्सी पर संकट के बादल
सूत्रों के अनुसार, BCCI अब इस विवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि BCCI को ACC के अधिकतर सदस्य देशों का समर्थन हासिल है, जो नकवी के रवैये से नाखुश हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में हैं।
इस पूरे प्रकरण के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या मोहसिन नकवी की ACC प्रेसिडेंट की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है? यदि मामला ICC मीटिंग तक पहुंचा, तो नकवी के सस्पेंशन या बर्खास्तगी पर चर्चा होना तय माना जा रहा है।
BCCI की रणनीति: पहले डिप्लोमैटिक रास्ता, फिर सख्ती
हालांकि, BCCI फिलहाल इस मामले को बिना किसी सार्वजनिक टकराव के हल करने के पक्ष में है। सूत्र बताते हैं कि भारतीय बोर्ड पहले सभी औपचारिक और कूटनीतिक प्रयासों के जरिए ट्रॉफी को टीम इंडिया के पास लाने की कोशिश करेगा। नकवी को हटाने का विकल्प फिलहाल अंतिम उपाय के रूप में रखा गया है।
BCCI नहीं चाहती कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कोई नया विवाद खड़ा हो। इसलिए फिलहाल ये रणनीति बनाई गई है कि ट्रॉफी विवाद को पहले आधिकारिक चैनलों से सुलझाया जाए और यदि नकवी अपने अड़ियल रुख पर कायम रहते हैं, तो उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
Asia Cup Trophy Controversy
एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद अब सिर्फ खेल का नहीं, बल्कि कूटनीति और शक्ति संतुलन का मामला बन गया है। एक ओर BCCI अपने अधिकार और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है, वहीं मोहसिन नकवी भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। आने वाली ICC बैठक इस पूरे विवाद का रुख तय कर सकती है—क्या नकवी की कुर्सी बचेगी ? BCCI का मास्टरप्लान उन पर भारी पड़ेगा ? यही अब क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सवाल है।



https://shorturl.fm/m0QNv
https://shorturl.fm/1J3Tl