Asia Cup 2025: Pakistan की ‘फाइनल उम्मीदें’ भारत की जीत पर टिकीं
Asia Cup 2025: India vs Pakistan News
Asia Cup 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। सुपर-4 स्टेज में Pakistan की टीम भारत से हार गई और इसके साथ ही उसकी फाइनल तक पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। अब हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत की जीत की दुआ करनी होगी।
सुपर-4 में पाकिस्तान का समीकरण
सुपर-4 की प्वॉइंट्स टेबल में भारत और बांग्लादेश की टीमें 2-2 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका का खाता अभी भी खाली है। ऐसे में पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
- अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हराता है, तो उसके 2 अंक हो जाएंगे।
- बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने पर पाकिस्तान के 4 अंक हो जाएंगे।
लेकिन समस्या यह है कि बांग्लादेश के भी 4 अंक हो सकते हैं, क्योंकि उसका मुकाबला भारत से होना है। ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि भारत बांग्लादेश को हराए, ताकि उसकी राह साफ हो सके।

भारत-बांग्लादेश मैच का महत्व
टीम इंडिया का अगला सुपर-4 मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी। भारत चाहेगा कि यह मैच हर हाल में जीते, ताकि आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उसे करो या मरो की स्थिति का सामना न करना पड़े।
भारत-पाकिस्तान मैचों का रोमांच
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबले काफी चर्चा में रहे।
- ग्रुप स्टेज में हुए मैच के बाद हैंडशेक विवाद सुर्खियों में रहा।
- सुपर-4 मुकाबले में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिली।
हालांकि नतीजा दोनों बार भारत के पक्ष में गया और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
Asia Cup में Pakistan पर बड़ा संकट
पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें अब पूरी तरह भारत की जीत पर निर्भर हैं। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा देती है, तो पाकिस्तान के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को न सिर्फ अपने देश बल्कि पड़ोसी देश की दुआओं का भी असर देखने को मिल सकता है।

🤙 🤙