 
                  Asia Cup में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत… सरकार ने किया साफ – मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलने पर नहीं कोई रोक. बाइलैटरल पर रोक बरकरार.
New Delhi : Cricket Lovers के लिए आज बहुत बड़ा दिन है क्योंकि जिस बात का आप लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो मौका अब आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2025 में क्रिकेट मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है… खेल मंत्रालय ने गुरुवार, 21 अगस्त को साफ किया है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में India-Pakistan के साथ खेलने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन Bilateral Series में भारत का रुख अब भी वही रहेगा. यह फैसला Pahalgam Attack हमले के बाद से खड़े हुए विवाद और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद आया है.
खेल मंत्रालय की नीति साफ

भारत इंटरनेशनल और Multinational Events जैसे एशिया कप, वर्ल्ड कप में Pakistan के साथ खेलेगा, चाहे वह भारत में हो या विदेश में… यह नीति ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं के नियमों के अनुरूप है जो राजनीतिक भेदभाव को रोकती है. इसका मतलब भारत में होने वाले Multinational Events में पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीमें हिस्सा ले सकेंगी.
बाइलैटरल सीरीज पर अब भी रोक
2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद से India-Pakistan के बीच कोई Bilateral Cricket Series नहीं हुई… खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि भारतीय टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलेंगी, और न ही पाकिस्तानी टीमें भारत में खेल सकेंगी.
2036 ओलंपिक की मेजबानी

भारत की Olympics 2036 मेजबानी की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए Multinational Events में हिस्सेदारी जरूरी है… Cricket Olympics 2028 में शामिल होगा जिसके लिए भारत को ओलंपिक चार्टर का पालन करना होगा.
एशिया कप 2025
- एशिया कप 2025 – 9-28 सितंबर 2025 तक UAE में होगा जिसमें T20 प्रारूप में 19 मैच खेले जाएंगे… भारत डिफेंडिंग चैंपियन है.
- ग्रुप A – भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
- ग्रुप B – बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग
- मैच वेन्यू – दुबई (11 मैच, फाइनल सहित), अबु धाबी (8 मैच)
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले
- पहला मैच – 14 सितंबर 2025, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
- दूसरा मैच – अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं तो 21 सितंबर को दूसरा मुकाबला हो सकता है.
- तीसरा मैच – अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 28 सितंबर को तीसरा महामुकाबला होगा.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम

19 अगस्त को BCCI ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल रहेंगे. बाकि खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (WK), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (WK), हर्षित राणा के नाम हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 से संन्यास लिया है वहीं पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा है.

 
         
         
        