आर. अश्विन का इशारा, ये दिग्गज बन सकता है Team India का Test Captain
Team India का Test Captain कौन होगा ? ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में चल रहा है. क्योंकि Rohit Sharma और Virat Kohli के अचानक से Test Cricket से संन्यास लेने के फैसले के बाद से Team India का Test Captain बनने की एक अप्रत्यक्ष दौड़ शुरु हो गई है. और इस दौड़ में कई दिग्गजों के नाम शामिल है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए आर. अश्विन मुश्किलें आसान करने का काम किया है. और इशारों-इशारों में बता दिया है कि कौन सा खिलाड़ी Team India का Test Captain होना चाहिए.
के.एल राहुल,पंत, शुभमन गिल रेस में
Team India का Test Captain तय करने के लिए BCCI इस वक्त मंथन के दौर से गुजर रहा है. BCCI से जुड़े सूत्रों के हवाले से ख़बर आई थी कि Shubman Gill इस वक्त Team India के Test Captain बनने की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही साथ BCCI की नज़र में एक और नाम है वो नाम है ऋषभ पंत का . दरअसल ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अच्छे विकल्प है. साथ ही साथ एक और दिग्गज खिलाड़ी के.एल.राहुल भी टीम इंडिया के कप्तान के पद पर बखूबी अपना दावा ठोक रहे हैं. के.एल.राहुल टीम इंडिया की ODI में कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक BCCI ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और बड़े संकेत दे दिए हैं.
आर.अश्विन ने खोल दिया राज
अपनी गेदों पर पूरी दुनिया को नाच नचाने वाले दिग्गज स्पिनर आर.अश्विन ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के चयन की गुत्थी को एक तरीके से पल भर में सुलझा दिया है. आर.अश्विन ने अपने दिल के राज खोलते हुए बता दिया कि चाहे बात ऋषभ पंत की हो या फिर ज़िक्र शुभमन गिल का, इन सभी से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में एक दिग्गज खिलाड़ी बहुत आगे चल रहा है. आर.अश्विन की नज़र में ये वही खिलाड़ी है जो अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरेगा तो बतौर सबसे सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा.
‘ऐश की बात’ में हुआ खुलासा
आर.अश्विन ने अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ में, Team India का Test Captain बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे खिलाड़ी के नाम का अपने नजरिए से खुलासा कर दिया है. आर.अश्विन ने कहा है कि जो टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर खेलने जाएगी, वो टीम इंडिया पूरी तरह से नई-नवेली और बदली हुई होगी, ऐसे हालात में शायद जसप्रीत बुमराह सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे. जसप्रीत बुमराह निश्चित रूप से टीम इंडिया के कप्तान बनने के विकल्पों में शामिल हैं. आर.अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि जसप्रीत टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता बुमराह की फिटनेस के आधार पर ये फैसला लेंगे.
बुमराह कर चुके टेस्ट में कप्तानी
रोहित शर्मा की मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह बतौर उप-कप्तान टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी टेस्ट मैच खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच में बतौर कप्तान अपना हुनर दुनिया को दिखाया था. और अब इस हुनर की टीम इंडिया को स्थाई तौर पर ज़रुरत है क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
विराट कोहली को लेकर भी थी ख़बर
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद, सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरें सामने आईं थी कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के चयन के लिए जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, उन विकल्पों विराट कोहली भी शामिल थे. लेकिन सूत्रों के हवाले से आई ये ख़बर जबतक अपना वजूद तलाश पाती तबतक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया.