Asaduddin Owaisi will expose Pakistan’s terrorist: पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर किस तरह दुनिया को आतंकवाद की भट्टी में झोंक रहा है। अब इसे बताने का जिम्मा केंद्र सरकार ने AIMIM नेता Asaduddin Owaisi को सौंप दिया है। ओवैसी को बाकायदा उस डेलीगेशन में शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद को वैश्विक मंच पर उजागर करेगा। केंद्र सरकार के इस कदम से पाकिस्तान भी सकपका गया है।

दिल्ली: पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद जिस तरह ये झूठ फैलाया था। दुनिया को ये बताया था कि, उसका हमले में शामिल आतंकियों से कोई लेना-देना नहीं है। मोदी सरकार पाकिस्तान के उसी बयान का काउंटर करने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार ब्रिटेन,अमेरिका, समेत कई मुस्लिम देशों के पास अपना एक डेलीगेशन भेजेगी।जो पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद के बारे में वहां के राष्ट्राध्यक्षों को बताएगा। इस डेलीगेशन में AIMIM नेता Asaduddin Owaisi को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है।
मोदी सरकार ने ओवैसी को क्यों चुना?
आपको याद होगा कि,जब पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया था, और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। तब AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई थी। उसे इस्लाम की असल परिभाषा समझाई थी।AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने देश की आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाते हुए पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। बाकायदा उसे जंग के जरिए सबक सिखाने की अपील की थी। यहां ये बात गौर करने वाली है कि, कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे वक्त भी देश के साथ खड़ा होने के बजाए ऐसे बयान दे रहे थे, जिससे पाकिस्तान अपना बचाव कर रहा था।
पाक पर ओवैसी का हमला जारी है..

Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है।ओवैसी ने कहा है कि,”पाकिस्तान सुधरने वाला देश नहीं है, आज भारत के लोग हज करने जा रहे हैं,आप सब लोग अल्लाह से दुआ करिये,वरना फिर वक्त आएगा,तब पाकिस्तान को और सीधा करना पड़ेगा”।
Asaduddin Owaisi ने इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को लताड़ लगाई थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा था कि,” क्या पाक के पीएम शरीफ और सेना चीफ आसिम मुनीर रहीम खान एयरबेस पर अपने लीज्ड चीनी विमान को उतार पाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर की जमकर की थी सराहना
Asaduddin Owaisi पाकिस्तान को करेंगे बेनकाबभारत ने जब पहलाम हमले का बदला लेने और पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। तब भी Asaduddin Owaisi ने सेना की जमकर सराहना की थी। ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि, ‘मैं भारतीय सेना के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का स्वागत करता हूं।पाकिस्तान जैसे आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश को ऐसा ही सख्त सबक मिलना चाहिए। जिससे वो दोबारा कभी पहलगाम जैसा हमले करने की सोच भी न सके।भारत सरकार को चाहिए कि वो पाकिस्तान में बने आतंकी ढांचे को पूरी तरह बर्बाद कर दे’।
मोदी सरकार का क्या है प्लान?
पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से मात देने के लिए मोदी सरकार ने वैश्विक मंच पर उसका असली चेहरा उजागर करने का फैसला किया है। जिसके तहत सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के प्रमुख सांसदों के प्रतिनिधि मंडल को पांच से छह देशों की यात्रा पर भेजा जएगा। ये डेलीगेशन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का नजरिया और आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई को लेकर व्यापक समर्थन जुटाएगा। और दुनिया को ये बताएगा कि, पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को बढ़ावा देता है।

Asaduddin Owaisi पाकिस्तान का सच बताएंगे
इसमें दो राय नहीं है कि, भारत सरकार के इस कदम से पाकिस्तान सकते में आ गया है,क्योंकि उसने ये सोचा भी नहीं था कि,भारत दुनिया को अपने पक्ष में करने और पाकिस्तान की सच्चाई बताने के लिए ऐसा कुछ भी कर सकता है। अब जब भारत सरकार ने डेलीगेशन का ऐलान कर दिया है,और उसमें ओवैसी जैसे सरीखे नेता को शामिल किया है, तो पाकिस्तान की पैंट गीली होनी तय है।
इन खबरों को भी पढ़ें
खबर का लिंक नीचे बॉक्स में दिया है
Pakistan ने भारत का सच कबूला, शहबाज बोले, ‘नूर एयरबेस पर भारत का दावा सही’