YouTuber Armaan Malik पर 4 शादियों का आरोप… कोर्ट से आया Notice. अरमान बोले- “ब्लैकमेलिंग छोड़ो, उर्फी-सोफिया को बोलो, हम कौन सा नंगे घूम रहे हैं”.
Chandigarh : हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट Armaan Malik और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने अब कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि Armaan Malik ने दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है. कोर्ट ने इस मामले में Armaan, Payal और Kritika को 2 सितंबर 2025 को तलब किया है. जवाब में अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए और Urfi Javed, Sofia Ansari जैसे Social Media Influencers का जिक्र करते हुए तंज कसा.
कहां से शुरू हुआ विवाद?

विवाद की शुरुआत तब हुई जब Payal Malik का मां काली के वेश में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया… 20 जुलाई 2025 को शिवसेना हिंद ने मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज की. इसके बाद Payal और Armaan ने 22 जुलाई को पटियाला के काली माता मंदिर में माफी मांगी. Payal ने सात दिन तक मंदिर में सफाई की और हरिद्वार जाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से क्षमा मांगी. इस दौरान Payal की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मोहाली में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वकील के चार आरोप
पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने 22 पेज की याचिका में चार प्रमुख आरोप लगाए हैं…
- धार्मिक भावनाओं को ठेस – पायल ने मां काली का वेश धारण कर और छोटे कपड़े पहनकर हिंदू देवताओं का अपमान किया.
- चार शादियां – अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है. एक हिंदू व्यक्ति एक समय में सिर्फ एक ही शादी कर सकता है.
- नाबालिग से शादी – अरमान ने 17 साल की उम्र में एक नाबालिग लड़की से शादी की थी, जिसे बाद में छोड़ दिया गया.
- लक्षदीप कौर का मामला – याचिकाकर्ता ने दावा किया कि लक्षदीप कौर या तो अरमान की पत्नी हैं या उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.
अरमान मलिक का जवाब

Armaan ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “जो लोग समाजसेवी बन रहे हैं, वे अपने गिरेबान में झांकें… मेरी शादी में तुम खाना खाने आए थे, अब सवाल उठा रहे हो. 50% रिश्तों में अफेयर चलते हैं, पत्नियों को मारा जाता है, तलाक होते हैं. मैंने 17 साल की उम्र में शादी की थी और तुम वहां मौजूद थे.? ब्लैकमेलिंग छोड़ो और अपने काम पर ध्यान दो”. छोटे कपड़ों को लेकर अरमान ने कहा “उर्फी जावेद और सोफिया अंसारी को बोलो, हम कौन सा नंगे घूम रहे हैं”. अरमान ने यह भी कहा कि सरकार सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती है और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. उन्होंने अपने परिवार के पंजाब छोड़ने की बात भी कही लेकिन कोर्ट में सभी सवालों का जवाब देने की बात दोहराई.
लक्षदीप कौर ने दी सफाई

मलिक परिवार की बच्चों की देखभाल करने वाली और उनके व्लॉग्स बनाने वाली Lakshdeep Kaur ने कहा कि उनकी Armaan से कोई शादी नहीं हुई… वह एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और बच्चों के YouTube Channel को मैनेज करती हैं. एक वीडियो में उनकी शादी की बात मजाक में कही गई थी, जिसे गलत समझा गया… अपनी सफाई में Lakshdeep ने कहा, “मेरा मलिक परिवार से पारिवारिक रिश्ता है”.
कृतिका मलिक की प्रतिक्रिया

Armaan की दूसरी पत्नी Kritika Malik ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर चौथी शादी की अफवाहों का खंडन किया है… उन्होंने कहा, “अरमान की सिर्फ दो ही पत्नियां हैं, पायल और मैं. लक्षदीप कौर हमारे बच्चों की देखभाल करती हैं और परिवार का हिस्सा हैं. यह सब कोरी अफवाह और गलतफहमी है”.
पायल की सफाई और माफी

Payal ने एक वीडियो में कहा कि उनका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था… Bigg Boss OTT 3 के बाद मिले नेगेटिव कमेंट्स से वह टूट गई थीं और एक समय तलाक की बात भी कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फैसला बदल लिया. पायल ने कहा, “हमारा परिवार खुशहाल है और लोगों का प्यार हमें ताकत देता है”.
दो शादी को लेकर क्या कहता है कानून?

Armaan ने एक वकील से सलाह ली जिन्होंने बताया कि Hindu Marriage Act के तहत केवल उनकी Payal ही दो शादियों की शिकायत दर्ज कर सकती हैं, कोई तीसरा व्यक्ति नहीं. हालांकि, अगर दूसरी शादी बिना पहली शादी को खत्म किए हुई है तो यह गैरकानूनी है. Armaan ने 2011 में Payal से और 2018 में Kritika से शादी की थी, बिना पहली शादी को खत्म किए.
सामाजिक और कानूनी प्रभाव

आपको बता दें Armaan, Payal और Kritika की बिग बॉस OTT 3 में भागीदारी ने उनके असामान्य परिवार को सुर्खियों में ला दिया… हालांकि इससे उन्हें पॉलिगैमी को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना करना पड़ा. अगर कोर्ट में चार शादियों के आरोप सिद्ध होते हैं तो Armaan को गंभीर कानूनी और सामाजिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
