 
                  Armaan Malik और उनकी पत्नियों पायल-कृतिका की मुश्किलें बढ़ीं… शिवसेना हिंद के विवाद के बाद अब पटियाला कोर्ट में याचिका. बिगड़ी पायल की तबीयत
Chandigarh : Haryana के फेमस You Tuber Armaan Malik की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है… अभी Payal Malik का काली मां का वेश धारण करने वाला विवाद थमा भी नहीं थी कि एक और नए विवाद में तीनों पति-पत्नी फंसते हुए नजर आ रहे हैं. Haryanvi You Tuber Armaan Malik और उनकी पत्नियों, पायल और कृतिका मलिक के खिलाफ पंजाब की पटियाला कोर्ट में एडवोकेट दविंदर राजपूत नें एक याचिका दायर की गई है.
याचिका में दो मुख्य आरोप लगाए गए हैं…

- हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन – वकील का दावा है कि Armaan Malik ने दो पत्नियों के साथ विवाह करके हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 का उल्लंघन किया है. जो हिंदुओं के लिए एक समय में केवल एक विवाह की अनुमति देता है. ये भारतीय दंड संहिता की धारा 494 और 495 के तहत दंडनीय अपराध है. याचिका में ये भी आरोप है कि अरमान की तीसरी पत्नी होने की अफवाहें हैं जो सामाजिक और कानूनी रूप से आपत्तिजनक है.
- धार्मिक भावनाओं को ठेस – Payal Malik द्वारा बनाए गए एक वीडियो, जिसमें उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था, उसे शिवसेना हिंद और अन्य हिंदू संगठनों ने अपमानजनक माना है. इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया, जिसके बाद पायल ने 22 जुलाई, 2025 को पटियाला के काली माता मंदिर में माफी मांगी और सात दिन तक मंदिर में सेवा करने की धार्मिक सजा स्वीकार की. हालांकि वकील का कहना है कि माफी के बावजूद कानूनी कार्रवाई जरूरी है.
वकील की मांगें – भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई.
अरमान, पायल और कृतिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद करना.
दो विवाह और धार्मिक प्रतीकों के अपमान के लिए सख्त से सख्त दंड दिया जाए.
पायल की बिगड़ी तबीयत

25 जुलाई, शुक्रवार के दिन ये खबर सामने आई कि विवाद और धार्मिक सजा के तनाव के चलते Payal Malik की तबीयत को बिगड़ गई और उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन शिवसेना हिंद के नेता निशांत शर्मा के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है.
क्या है पूरा मामला?

Payal Malik अक्सर अपने सोशल मीडिया फैन्स के लिए नए-नए कंटेंट बना कर अपलोड करती है. इसी के चलते Influencer ने एक वीडियो में ‘मां काली’ का रूप धारण किया था जिसमें उन्होंने चेहरे पर काला मेकअप, सिर पर मुकुट, गले में नींबू की माला और हाथ में त्रिशूल धारण किया था. वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं. ये वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना हिंद ने इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली जिले के ढकोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें IT Act के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की गई. शिकायत के साथ ही ये चेतावनी दी कि अगर 72 घंटों में कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन ने राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करेगा.
विवाद के बाद मांगी माफी

विवाद को बढ़ता देख 22 जुलाई को पायल मलिक ने Punjab के पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माफी मांगी और कहा, “मेरी बेटी काली माता की बहुत बड़ी भक्त है. मैंने अपनी बेटी के लिए ये Look Create किया था. शायद मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है. मैं सभी संगठनों से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं”. पायल ने बताया कि उन्होंने वो वीडियो तीन महीने पहले ही हटा दिया था लेकिन कुछ लोगों ने इसे फिर से शेयर कर दिया. पायल ने वादा किया कि वो भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगी. इस दौरान अरमान मलिक भी अपनी पत्नी पायल के साथ मंदिर में मौजूद थे और उन्होंने भी खरड़ के शिव सागर महाकाली मंदिर में जाकर माफी मांगी और सेवा की.
धार्मिक संगठनों का कड़ा रुख

विवाद को लेकर शिवसेना हिंद ने कहा था कि “इस तरह के कृत्य सस्ती पब्लिसिटी के लिए किए जाते हैं और धर्म को निशाना बनाना गलत है. उन्होंने पंजाब सरकार के बेअदबी कानून का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उम्रकैद तक की सजा हो सकती है”.
कौन हैं अरमान मलिक और पायल?

Armaan Malik का असली नाम संदीप सिंह जो हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. उनके पास 7.73 Million YouTube Subscribers और 4.1 Million Instagram Followers हैं. अरमान मलिक व्लॉग्स, फैमिली फिटनेस और अन्य यूट्यूब चैनलों के माध्यम से कंटेंट बनाते हैं. अरमान ने 2011 में Payal Malik से और 2018 में पायल की दोस्त Kritika Malik से शादी की थी. दो पत्नियां होने की वजह से अक्सर उन्हे सोशल मीडिया पर सर्च किया जाता है. ये तीनों पंजाब के जीरकपुर में अपने चार बच्चों के साथ रहते हैं. उनकी पॉलीगैमस लाइफस्टाइल ने Bigg Boss OTT Season-3 में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं.
अरमान मलिक का नेट वर्थ
एक वक्त पर चिनाई और मजदूरी का काम करने वाले Armaan Malik आज की नेट वर्थ 100-200 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. उनके पास 10 फ्लैट हैं, जिनमें 4 उनके परिवार और 6 उनके स्टाफ के लिए हैं. उनके पास फॉर्च्यूनर, महिंद्रा HUV और स्कॉर्पियो जैसी लग्ज़री गाड़ियां हैं.

 
         
         
        